SHARE
तो जिस प्रकार से डीसीएफ ने किसानों के हित मे योजनाएं बनाई हैं उससे झलकता है कि नागरिक शास्त्र की बात को जनता कभी ना भूले चूंकि शास्त्र कभी झूठ नही कहते हैं और छोटे से छोटे पद पर योग्य व्यक्ति को ही बैठाएं , यह सबसे जरूरी है तभी तकदीर बदल जाएगी जन जन के हाथों की लकीरें भव्य भाग्य की लकीरें कहलाएंगी।

जूनियर कक्षाओं की नागरिक शास्त्र की किताब मे सब बच्चों को पढ़ाया जाता है कि पद छोटा या बड़ा नही होता उसमे बैठा हुआ व्यक्ति कौन है ? ये मायने रखता है।

कभी जिस डीसीएफ का ताला नही खुलता था वहाँ अब पूजा-पाठ हुआ है। डीसीएफ अध्यक्ष योगेश जैन ने आमंत्रित अतिथियों के साथ पूजा-पाठ कर किसानों के लिए अनेक प्रस्ताव रखे।

डीसीएफ की डायरेक्टर दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि जिला सहकारिता से किसानों को खाद सरलता से उपलब्ध कराई जाए इस विषय पर विचार हुआ। जनपद मे एक भी किसान भवन नही है इसके लिए भी विमर्श हुआ कि कृषि प्रधान देश भारत के चित्रकूट जनपद मे किसान भवन तो होना चाहिए।

अध्यक्ष योगेश जैन ने निःशुल्क मृदा परीक्षण एवं खाद की नई दुकान हेतु भी बात रखी और चित्रकूट आने वाले किसान तीर्थ यात्री को लाकर की सुविधा , ठहरने की सुविधा आदि मिले इसके लिए किसान भवन की आवश्यकता पर जोर दिया।

जनपद मे खाद्य पदार्थ का सेंटर हो जिसमे अचार मुरब्बा आदि खेती किसानी से जुड़े पदार्थ रखे जाएंगे और मांग की पूर्ति कर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्घ किया जाएगा। साथ ही किसानों को कम दाम मे फोर स्ट्रोक पेट्रोल चलित स्पेयर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

डीसीएफ की प्रथम बैठक मे उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी , राखी चौबे , सुरेश मिश्रा , अनूप कुमार चंचल मिश्रा सहित अन्य मुख्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक के बीच मे बांदा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव अध्यक्ष पंकज अग्रवाल का स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे पूर्व राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने एक कार्यकर्ता के अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई।

तो जिस प्रकार से डीसीएफ ने किसानों के हित मे योजनाएं बनाई हैं उससे झलकता है कि नागरिक शास्त्र की बात को जनता कभी ना भूले चूंकि शास्त्र कभी झूठ नही कहते हैं और छोटे से छोटे पद पर योग्य व्यक्ति को ही बैठाएं , यह सबसे जरूरी है तभी तकदीर बदल जाएगी जन जन के हाथों की लकीरें भव्य भाग्य की लकीरें कहलाएंगी।

इसलिए लोकतंत्र मे सजग और जागरूक जनता अपने देश का निर्माण करती है। विश्वास है कि डीसीएफ अध्यक्ष योगेश जैन किसान भवन जैसा संकल्प जरूर साधेंगे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote