by – Saurabh Dwivedi
लोकसभा चुनाव का जनसंपर्क रंग में आ चुका है या यूं कहिए कि चुनावी कड़ाही का तेल गर्म हो चुका है। भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल चित्रकूट जनपद के ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी पहुंचे। जनसंपर्क के दौरान लोगों से गले मिले तो बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिए।
चुनावी जनसंपर्क के दौरान ना सिर्फ नेता बल्कि जनता भी नरेन्द्र मोदी और उनके कार्यों की चर्चा कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख में निशाना लगाने की नीति जनता ने भी अपना ली हो। क्योंकि समीक्षा स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र हित मे किए गए कार्यों की ही हो रही है।
पाकिस्तान के प्रति की गई जवाबी कार्रवाई की चर्चा करते एक बुजुर्ग नजर आए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को नमो का दूत कहते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। पहाड़ी में बड़े महराज नाम से फेमस मिश्रा जी ने कहा कि जनता सिर्फ स्थानीय स्तर पर नजर ना टिकाकर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार पर विमर्श कर रही है।
मानना होगा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जिसे भी मैदान में उतार दिया जनता नरेन्द्र मोदी के चेहरे के नाम पर लोकसभा भेजने हेतु आतुर नजर आती है। कम से कम भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान यही अवधारणा साफ झलकती मिली।
वहीं आरके पटेल राष्ट्र हित व सामाजिक विकास की चर्चा कर स्वयं को नमो दूत कहते नजर आए। उन्होंने जनता से कहा कि मैं विधायक हूँ। इतने मे ही संतुष्ट था। शीर्ष नेतृत्व ने संपूर्ण बुंदेलखण्ड के अंदर जो समीकरण तैयार किया। उस पर एक चेहरा मेरा नमो दूत के रूप में तय हो पाया। अतः सभी से गले मिलने और आशीर्वाद लेने आया हूँ।