SHARE

@Saurabh Dwivedi

उत्सव प्रत्येक हृदय को उत्सवमय कर देता है। त्योहार के दिन की विशेषता यही है कि क्या गरीब या अमीर सभी एक समान हृदय से खुश हो जाते हैं , जहाँ सुख समानता से हृदय में लहरों की भांति लहराने लगता है। बांदा सांसद आरके पटेल ने डा. सुजय राधाकृष्ण विखे पाटील सांसद अहमदनगर लोकसभा द्वारा प्राप्त उपहार के उदाहरण से आत्मनिर्भर भारत के संदेश को भी प्रेषित कर उत्कृष्ट संदेश प्रशासन एवं जनता को प्रदान किया है , जो स्वरोजगार के दीप प्रज्वलित कर हृदय को प्रकाशित करता है.

सांसद बांदा ने संदेश प्रदान करते हुए कहा कि यह दीपोत्सव का पर्व है। यह दिन धर्म नगरी चित्रकूट के लिए अत्यंत विशेष हो जाता है , यहाँ लाखों श्रद्धालू दूर – दूर के जनपदों से आते हैं। कामतानाथ के दर्शन करते हैं व मां मंदाकिनी के तट पर दीप प्रज्वलित कर अद्भुत दृश्य पृथ्वी पर दृश्यमान कर देते हैं। यहाँ मंदिरों में लाखों पुष्प अर्पित किए जाते हैं।

यह अपने आप मे धर्म का अद्भुत स्थल है , पर्यटन का स्थल है। श्रद्धालू एवं पयर्टक श्रद्धा की भावना से व प्रकृति के दृश्य का दर्शन करने की भावना से आते हैं। इसलिए चित्रकूट में लगभग हर दिन पर्व जैसा होता है। और यही सबसे बड़ी आवश्यकता है एक जिंदगी के मन मे उत्सव जैसा माहौल हमेशा हो , उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आत्मनिर्भर भारत का नारा देकर उत्सवधर्मी जनता के मन में हमेशा उत्सव जैसा माहौल चाहते हैं।

बांदा सांसद ने अहमदनगर लोकसभा के सांसद का वर्णन करते हुए बताते हैं कि मुझे कूरियर द्वारा एक उपहार प्राप्त हुआ , उपहार के साथ एक पत्र भी प्राप्त हुआ। दीपावली का यह विशेष उपहार स्वरोजगार व रोजगार का बड़ा संदेश प्रदान करता है।

पत्र के अनुसार धूपबत्ती व अगरबत्ती पुष्पों को रीसाइक्लिंग कर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थल में मंदिर और श्रद्धालुओं की कमी नहीं है। यहाँ बड़ी तादाद में पुष्प अर्पित किए जाते हैं , जैसे कि जनसेवा फाउंडेशन द्वारा पुष्पों से अगरबत्ती – धूपबत्ती बनाई है। वैसे ही प्रशासन को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से ऐसे ही अगरबत्ती – धूपबत्ती बनवाकर बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है।

सांसद का पत्र

उन्होंने कहा कि आज ऐसा समय आया है कि बेशक आप गांव की महिला हों , गांव मे रहती हों परंतु मोबाइल से इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के एप द्वारा प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। व सरकार द्वारा मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को आनलाइन मार्केटिंग में अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे अनेक एप हैं जहाँ गांव मे बने हुए प्रोडक्ट को आनलाइन रजिस्टर कर देश के कोने-कोने मे व विदेश तक भी भेजा जा सकता है , बेचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्वयं सहायता समूह में रचनात्मकता लानी होगी। दीपावली के इस पर्व पर प्रण लें कि महिलाओं के जीवन – उत्थान हेतु ऐसे रचनात्मक कार्य किए जाएं। यहाँ की महिलाओं में उद्यमशीलता है। सिर्फ और सिर्फ उन्हें सिखाने व समझाने की जरूरत है। बुंदेलखण्ड की महिलाएं अपने आप मे अत्यधिक परिश्रमी हैं।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें : 8948785050

जब महिलाओं द्वारा बनाए प्रोडक्ट बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा देंगे तब यहाँ की महिलाओं के परिश्रम व सृजनात्मकता का लोहा सभी मानने लगेंगे। ऐसे कार्य नवीनता , उद्यमशीलता और महिला सशक्तिकरण का प्रतिबिंब हैं।

श्री पटेल ने युवाओं को दीपावली की विशेष शुभकामनायें प्रदान की , साथ ही कहा कि ऊर्जावान युवा लोकसभा के आदर्श युवा हैं। ऐसे ही युवाओं को प्रधानमंत्री हमेशा अपने भाषण में व बधाई संदेश में याद करते हैं। यहाँ के युवाओं को सृजन और रचनात्मक कार्य करने चाहिए। बदलते समय को पहचान कर समय के साथ चलकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को हम सभी साकार कर सकते हैं।

अंत में उन्होंने बांदा लोकसभा की समस्त जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रकाश पर्व की दिली शुभकामनायें प्रेषित कीं।
____________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote