SHARE
” समय ने हकीकत से परिचय कराया तो अवसर घड़ी चुनाव चिन्ह ने दिया जो आपकी कलाई मे आपके घर की दीवाल मे रहकर समय बताती है और समय सबको हकीकत बताता है। आप जनता से सिर्फ यही कहना है कि आपका चुनाव चिन्ह घड़ी है जिसे रियल आम जनता बखूबी जानती है | “

मैंने रात नही देखी ; महरौली के किसी भी हकीकत के आम जनता को कोई समस्या हुई है तो मैं देर रात आकर खड़ी हुई हूँ। बिना चुनाव लड़े जनता के हक के लिए लड़ना मेरा जुनून रहा है। मेरा समर्पण रहा है जनता के साथ तो लगता है मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नही है।

पढ़ी – लिखी और जागरूक जनता रियल आम आदमी और फेक आम आदमी के बीच फर्क करना जानती है। जहाँ समर्पित कार्यकर्ता की कद्र ना कर कब्र खोद दी जाए वहाँ रियल आम आदमी का हक कभी मिल नही सकता। अनगिनत फाउंडर मेंबर अलविदा कह गए और अपने ढंग से जनता की सेवा कर रहे हैं।

समय ने हकीकत से परिचय कराया तो अवसर घड़ी चुनाव चिन्ह ने दिया जो आपकी कलाई मे आपके घर की दीवाल मे रहकर समय बताती है और समय सबको हकीकत बताता है। आप जनता से सिर्फ यही कहना है कि आपका चुनाव चिन्ह घड़ी है जिसे रियल आम जनता बखूबी जानती है चूंकि समय की मार वही सहती है।

हम सहकर निकले हैं चुनाव के मैदान मे जनता के काम के लिए दंगल करने। मैं धाकड़ महिला हूँ जो जनता का दंगल सड़क से लेकर सदन तक लड़ सकती हूँ। मैं किसी माफिया धनाढ्य की पत्नी होकर चुनाव नही लड़ रही बल्कि आम जनता की महिला कार्यकर्ता चुनाव लड़ रही है।

मैं महरौली की हर समस्या को जानती हूँ। गरीब जनता की दो जून की रोटी को जानती हूँ जब महामारी फैली तब यही सेवा भाव से हम एक दूसरे का जीवन बचा सके थे। आज यह चुनाव जनता जीतेगी मेरे रूप मे तो विश्वास करिए कि घड़ी के सेकंड की सूई की तरह हर समय आपकी सेवा मे मैं सीमा अग्रवाल दंगल लड़ती रहूंगी।

मतदान के दिन आप महरौली वासी अपने मुद्दों के लिए मतदान करिए और मुझे जिताने का दृढ़संकल्प के साथ घर से निकलिएगा। मैं घड़ी की तरह विश्वास दिलाती हूँ कि हर समय आप महिलाओं और अपने भाईयों व बहनों के लिए खड़ी मिलूंगी।

जय महरौली

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote