By – Saurabh Dwivedi
आईटी विभाग भाजपा कानपुर बुंदेलखण्ड क्षेत्र की समिति ने आगामी क्षेत्रीय सम्मेलन हेतु योजना बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप प्रदान किया। कानपुर बुंदेलखण्ड के क्षेत्रीय संयोजक सौरभ बाजपेयी के नेतृत्व में जिला स्तर तक आईटी विभाग की टीम उत्तम कार्य कर रही है। जब से आईटी विभाग अस्तित्व में आया , तब से कानपुर बुंदेलखण्ड क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे सौरभ बाजपेयी ने पूरी ऊर्जा लगा रखी है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईटी टीम पुनः एक बार पूरी ताकत से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कस रही है। प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल शुरूआत से ही आईटी विभाग की टीम को मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं। एक बार फिर क्षेत्रीय सम्मेलन द्वारा आईटी के कार्यकर्ता को जानकारी प्रदान कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा।
क्षेत्रीय संयोजक ने कहा कि आगामी सम्मेलन में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल साइबर योद्धाओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस दौरान ही सोशल मीडिया की सदुपयोगिता के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आईटी विभाग की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
यह बैठक इसी महीने की अंतिम तारीख को संभावित है। जिसमें कानपुर बुंदेलखण्ड के समस्त जिलों के संयोजक व सह संयोजक तथा मण्डल स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक में सह संयोजक सचिन पाण्डेय , मनीष कटियार , अजीत गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।