चित्रकूट : विकसित भारत संकल्प यात्रा चित्रकूट के चर्चित गांव सेमरिया जगन्नाथवासी मे संपन्न हुई। सेमरिया एक ऐसा गांव है जो विकास के लिए चर्चा मे रहा है अब विकसित भारत की चर्चा इस गांव मे हुई है यकीनन जब गांव विकसित होंगे तभी विकसित भारत का संकल्प सिद्ध होगा।
सेमरिया जगन्नाथवासी के स्कूल मे बच्चों और बुजुर्गों के बीच विकसित भारत सभा का आयोजन हुआ जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने मोदी – योगी की डबल इंजन वाली सरकार की योजनाएं गिनाईं।
सभा मे उपस्थित इस गांव की पूर्व प्रधान दिव्या त्रिपाठी ने बोलते हुए कहा कि विकसित भारत मे सबसे बड़ी भागीदारी महिलाओं की होगी। तैंतीस प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा मे पुरूषों से ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी महिलाएं निभाएंगी। महिलाओं के जीवन के विकास से ही भारत के विकसित होने का लक्ष्य पूरा होगा क्योंकि किसी भी देश के विकसित होने के आंकड़ो पर सबसे पहली नजर उस देश की महिलाओं के जीवन स्तर सामाजिक स्तर और राजनैतिक स्तर को देखा जाता है इसलिए विकसित भारत के संकल्प को मातृशक्ति ही पूरा कर सकती है।
उन्होंने कहा कि इस गांव ने ही मुझे प्रधान बनने का अवसर दिया। मैं अपने गांव की हमेशा ऋणी रहूंगी चूंकि आज मेरी जैसी सामाजिक राजनीतिक स्थिति है उसमे मेरे गांव की जनता का सबसे बड़ा योगदान है। जनता ने अवसर दिया तो गांव के विकास के लिए हर जतन किया और प्रयास सफल भी हुए लेकिन विकास एक यात्रा जो विकसित भारत यात्रा के साथ पूरा होगा।
मुझे भाजपा जैसे दल मे काम करने का अवसर मिला तो मेरा गांव उसकी पहली सीढ़ी है और अब देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हर नागरिक से आह्वान करती हूं। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास यही है कि हर नागरिक देश के विकास मे और विकसित भारत बनाने मे योगदान दे।
इस मौके पर युवा मोर्चा के घनश्याम पटेल सहित स्कूल के अध्यापक और अन्य भाजपाई उपस्थित नजर आए।