SHARE

जनपद चित्रकूट मे दबंगो की ऊंची उड़ान बुलंदी को छू रही है। ये दबंग व्यापारियों को निशाना बनाने लगे हैं जिससे व्यापार का माहौल खराब होता नजर आ रहा है। शिवरामपुर चौकी अंतर्गत व्यापारी अपने प्रतिष्ठान मे रामायण कीर्तन भजन करा रहे थे तभी सुनसान समझकर कुछ दबंगो ने घात लगाकर व्यापारी पर हमला कर दिया।

हमला करने के पश्चात दंबग गैंग फरार हो गया पर व्यापारी का नुकसान बड़ी मात्रा मे कर गए। शिवराम चौकी मे एफआईआर दर्ज होने के उपरांत गैंग का सबसे बड़ा सरगना बल्ले पटेल गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभी कुछ फरार हैं। लेकिन वायरल वीडियो मे व्यापारी की आवाज सुनाई दे रही है कि हथियार से लैस दो लोग थे जो हवाई फायर भी किए और दुकान का ताला तोड़कर गुल्लक भी उठा ले गए। जिसमे नकदी करीब 20,000 ₹ थी।

व्यापारी नेता पप्पू जायसवाल पीड़ित व्यापारी के पास पहुंचकर ढांढस बंधाया और चिंता जतायी यदि व्यापारियों पर इस तरह हमला होगा और व्यापारी राह चलते लूटे जाएंगे तो वह व्यापार कैसे करेंगे ? उन्होंने याद दिलाया पिछले दिनो रैपुरा थाना अंतर्गत एक ज्वैलर्स को नकदी और आभूषण सहित लूट लिया गया , इससे पूर्व पुरानी बाजार मे तिजोरी चोरी का मामला प्रसिद्ध रहा है लेकिन इस बार एक व्यापारी को दबंगो ने पीटा और तोडफोड की है।

पप्पू जायसवाल कहते हैं कि नगर मे फोटो प्रेमी व्यापारी नेताओं से इतर ऐसे व्यापारी नेता सामने आएं जो वास्तव मे व्यापारियों के हित मे संघर्ष करना चाहते हों। व्यापारियों को समय-समय पर सुरक्षित माहौल और भयमुक्त वातावरण की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए पप्पू जायसवाल चित्रकूट जनपद मे एक सक्रिय ईमानदार संघर्षशील व्यापार सभा संघर्ष समिति की आवश्यकता को महसूस करते हैं जिससे व्यापारी समाज को न्याय और सुरक्षा का विश्वास दिलाया जा सके।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote