By – Saurabh Dwivedi
गुजरात – गुजरात चुनाव में महिलाओं की भागीदारी भाजपा के विजय की पटकथा लिखती है। महिलाओं में एक ऐसी ही भाजपा नेत्रीं हैं, जो गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक इन चुनावों में खूब सक्रियता से भाग लेती हैं और विजय की पटकथा तैयार करती हैं।
आजकल गलियों की खाक छान रही एवं घर घर बीजेपी के लिए कम्पेनिंग करती हुई सुधा पाण्डेय का कहना है कि गुजरात की जनता दूरगामी और दूरदर्शी सोच की है। जिन्हें हल्की फुल्की परेशानी सहकर भी देश व प्रदेश में शांति के साथ उज्ज्वल भविष्य की सदैव से चिंता रही।
बीजेपी सुशासन देने के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध प्रतीत हुई है और जनता का गुजरात के पूर्व सीएम व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज भी वही विश्वास कायम है। इसलिए एक बार फिर बीजेपी जीत की ओर अग्रसर है। इस जीत में महिलाओं का वोट प्रतिशत महती भूमिका निभाएगा।