@Saurabh Dwivedi
एक तरफ किसान आंदोलन हो रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रशासन गांव पहुंच रहा है। रविवार को जिला उद्यान अधिकारी हरदोली पहुंचे , जहाँ किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभ भी प्रदान किया गया। वहीं कुछ किसानों ने वाजिब प्रश्न भी किए।
कार्यक्रम में हरदोली प्रधान आनंद सिंह की मुख्य भूमिका के साथ सांसद पुत्र सुनील सिंह एवं सांसद प्रतिनिध शक्ति प्रताप सिंह ने किसानों को संबोधित किया। सांसद पुत्र सुनील सिंह ने सतप्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने की मंशा व्यक्त की , चूंकि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के अनुसार मात्र 100 किसानों को स्प्रिंकलर सेट दिए जाने की बात सामने आई तो उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात करके प्रत्येक पात्र किसानों संतृप्त किया जाएगा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिध शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि योगी – मोदी की सरकार मे लाभार्थी जागरूक हुआ है। पहले भी गरीब व किसान के नाम पर योजनाएं खूब बनती थीं ; तब गांव तक लाभ पहुंच नहीं पाता था। पिछले दो – तीन वर्ष मे भाजपा की चौपाल से कृषि विभाग और उद्यान विभाग जैसे विभागों का महत्व बढ़ा है। गांव की जनता इन दो विभागों से भी परिचित हो गई है व अधिकारी सीधे जनता के पास आकर योजनाओं की चर्चा करते हैं। उन्होंने सांसद आरके पटेल के जनहित के कार्यों का वर्णन किया और हरदोली के विकास को सांसद आदर्श ग्राम के तहत कराए जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से विकास का पहिया थम गया था जो अब पुनः रफ्तार पकड़ रहा है।
जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को खेत मे सही तरीके से सिचाई कराने की जानकारी दी। किसानों से कहा कि कैसे जल की बचत करते हुए अच्छी सिचाई की जा सकती है। स्प्रिंकलर सेट के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि इस पर जो चिड़िया लगी होती है उसके द्वारा सिचाई करने से फसल पर बारिश की तरह सिचाई होती है।
उन्होने कहा कि किसानों द्वारा परंपरागत सिचाई से खेत और फसल दोनों को नुकसान है। और समय भी अधिक लगता है। अभी तक कि सिचाई से पूरे खेत पर पानी भर जाता है , जिससे पुनः घास उग आती है और जहाँ घास है वहाँ कीड़ों से फसल को नुकसान होता है। यदि स्प्रिंकलर सेट से सिचाई करते हैं तो कम समय में फसल को अच्छी सिचाई मिलती है और फुहारा सिचाई से फसल खिल उठती है। इसी क्रम मे उन्होंने बीज का महत्व भी बताया। प्रत्येक वर्ष नया बीज से फसल अच्छी होती है।
इस प्रकार से लाभार्थियों को लाभ मिलने के साथ-साथ गांव मे किसान संगोष्ठी जैसा एक कार्यक्रम भी संपन्न हो गया। जो किसान व जन – जन को जागरूक करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान सौ किसानों को स्प्रिंकलर सेट के स्वीकृति पत्र सौंपे गए।
{ वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। गांव पर चर्चा के लिए आप हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ या अधिक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }