SHARE

By – Saurabh Dwivedi

आजकल ताजा ताजा प्रचार आ रहा है “अल्लाह का लाॅकेट” इस लाॅकेट को पहनने से बरकत होती है आपके सारे कष्ट का नाश हो जायेगा।दुख दर्द आपके आसपास भी नहीं टिकेगा।

अल्ताफ राजा की गायिकी की दुनिया में शायद गृहण लग चुका है इसलिये उन्होंने अपने दुख दर्द वा कष्टों को दूर करने के लिये “अल्लाह के लाॅकेट” का प्रचार करना शुरू कर दिया है। इसी प्रचार में एक माॅडल और एक प्रोफेशनल आदमी और भी है जो अल्लाह के लाॅकेट का गुणगान कर रहे हैं बेशक अल्लाह का लाकेट पहनने से किसी के दुख दर्द दूर हो या ना हो पर अल्ताफ राजा सहित उनके सहयोगी प्रचारक वा एडवरटाइज एजेंसी एवं इसके पीछे के कारोबारियों के घरों में आली बाबा चालिस चोर का खजाना जरूर पहुच जायेगा और ये लोग मालामाल हो जायेगें।

ऐसे ही टीवी में निर्मल बाबा का प्रोग्राम देखता हूं बाबा बडे मायावी है उनका नाम लेने से ही बासठ हजार की एक्टीवा आ जाती है और बिना फायर ब्रिगेड मशीन के आये बाबा का नाम लेते ही खेतों की आग बुझ जाती है वास्तव में बाबा बडे चमत्कारी है उनकी कृपा से बेटियों की प्राइवेट नौकरी भी लग गई और मातायें बहने उनके सामने गिडगिडाती है कि बाबा हम पर अपनी कृपा बनाये रखना और एक औरत कहती है बाबा मेरे पैर और कमर में बहुत दर्द होता और मेरी जेठानी के भी, बाबा हमारा दर्द खत्म कर दो, आहह बाबा ना हुए “क्रोसिन, ब्रूफेन” पेन रिलीफ स्प्रे हो गये।
हमारे हिन्दू धर्म के धनलक्ष्मी यंत्र, धनकुबेर यंत्र तमाम प्रकार के लाॅकेट का प्रचार आये दिन देखने को मिलता है। यह बडा चमत्कारी सिद्ध यंत्र इसे घर के इशान कोण वा पूजा स्थल पर रखने से सारे कष्ट दूर हो जायेगे। घर में धनवर्षा होने लगेगी, इस सिद्ध लाॅकेट के पहनते ही आपके दुखों का निवारण हो जायेगा आदि आदि____

पिछले दिनों एक सिद्ध स्थान पर गया था बडा ही भव्य स्थान है लेकिन जब बाबा के पास गया वास्तव में सिद्ध पुरूष हैं पर उनसे बात करना सहज नहीं लगा क्यूंकि बीच में काच का आवरण था और बाबा माइक से बात करते थे इसलिये सबने बात की पर मैं बाबा के दर्शन करके वापस आ गया मुझे सहज मुलाकात ही सुखमय लगती है।

कहते हैं कुरान को अल्लाह ने उतारा है फिर ये अल्लाह का लाॅकेट तो अल्लाह ने नहीं उतारा फिर कोई मौलवी इस लाॅकेट बनाने और बेचने वालों के खिलाफ फतवा क्यूं नहीं जारी करते वैसे तो बात बात में फतवा जारी कर देते हैं?

सभी धर्मों वा संप्रदायों के अनुयायियों पर गीता का यह वाक्य जादुई असर करता है____

“कर्मण्येवाधिकारश्ते माफलेषु कदाचने”

कर्म करो फल की इच्छा मत करो क्यूंकि कर्म के अनुसार फल अवश्य मिलेगा।

खैर अंत में निर्मल बाबा को प्रणाम करता हूं बस बाबा कृपा बनाये रखना मेरे स्टेटस पर और पढने वालों पर लाइक कमेंट करने वाले भक्तों पर अधिक कृपा करना क्यूंकि इनके लाइक कमेंट से मुझे जीवन मिल जाता है खुशी वा ऊर्जा मिलती है।

Note – यह आलेख लगभग एक वर्ष पूर्व की फेसबुक पोस्ट से है।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote