SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी में जल संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। इस चुनौती को ग्राम प्रधान सरिता सिंह ने संजीदगी से लिया और टैंकर द्वारा जल आपूर्ति कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाने की खबर चलने उपरांत रविवार को खण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। ध्यान आकृष्ट करना चाहिए कि गर्मी को देखते हुए स्वयं बी. डी. ओ. पहाड़ी ने ब्लाक परिसर पर निःशुल्क प्याऊं चला रखा है।

मौके पर पहुंच कर टैंकर एवं स्थापित टंकी देख कर प्रसन्नता जाहिर की। प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह ने बताया कि श्री सिंह ने ग्राम पंचायत पहाड़ी में जल व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जल टंकी की स्थापना एवं ग्रामीणों को जलापूर्ति होने की पुष्टि हुई है। साथ ही कहा कि निर्देशानुसार और अधिक व्यवस्था भी की जाएगी। फलस्वरूप गांव की जनता को पानी का मुंह ना ताकना पडे।

प्रधान प्रतिनिधि ने जल संस्थान से मांग की है कि जल टंकी का नया निर्माण हो और यह टंकी पहाड़ मे बनाई जाए , जिससे जल समस्या का समाधान हो जाएगा। सर्वविदित है कि ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी एवं आसपास के गांव में जल संकट की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। ग्राम पथरा ने इस बार मतदान बहिष्कार भी कर रखा था।

जनपद से महज पंद्रह किलोमीटर दूरी पर स्थित ब्लाक मुख्यालय में जल संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। जिसके अधिक गहराने की शंका प्रबल हो रही है। अगर समय से समाधान नहीं हुआ तो तय है कि एक दिन जनता बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज होगी और सरकार का बड़ा बजट सिर्फ और सिर्फ जल व्यवस्था पर ही खर्च होने की संभावना दिख रही है।

प्रधान पहाड़ी की सक्रियता व संवेदनशीलता से जनता को पानी मिल पा रहा है। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी की भी बड़ी भूमिका बताई जा रही है। दूर – दराज के गांव की जनता भी जल संकट से निजात चाहती है। बक्टा , पथरा , नोनार , देवल , कुचारम सहित दर्जनों गांव हैं , जहाँ पानी की समस्या से लोग ग्रसित हैं।

( प्रायोजक :- कान्हा इलेक्ट्रॉनिक एवं वाटर प्यूरीफायर शंकर बाजार कर्वी चित्रकूट)

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes