SHARE

चित्रकूट / उत्तर प्रदेश गरीब कल्याण सम्मेलन का जनपद स्तर से ब्लाक स्तर पर वर्चुअल आयोजन हुआ। केन्द्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों एवं गरीब परिवार को चिंताओं से मुक्त करने के लिए जो कार्य किए गए वह धरातल पर ऐतिहासिक कार्य हैं।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी से गरीब कल्याण सम्मेलन के संबंध मे बातचीत हुई जिसमे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया था पर ना गरीबी हुई और ना गरीब चिंता से मुक्त हुए। आज हमारी डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश मे गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है। हमारे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पहली बार शासक नही सेवक की भावना को जन्म दिया है , जिसे गरीब मजदूर वर्ग भलीभांति समझता है।

जैसे कि प्रधानमंत्री ने कहा कि अब गरीबों के जीवन से बीमारी के समय अंधाधुंध होने वाले खर्च की चिंता मिट गई है। आयुष्मान कार्ड से भारत का गरीब – मजदूर वर्ग का जीवन आयुष्मान हो गया है वह अब चिन्तामुक्त होकर जीवन जी सकते हैं। चूंकि देश के 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल पा रहा है।

देश मे पहली बार 45 करोड़ गरीबों के पास जनधन खाता है और सीधा बैंक से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले पा रहे हैं। महिलाओं का उज्जवला योजना से रसोई मे आराम मिला है साथ ही हमारी सरकार ने साल मे 200 ₹ की सब्सिडी भी देने का काम किया है।

किसान जो देश का आन-बान-शान है उसके सम्मान मे पहली बार कोई निधि जारी हुई है और उस किसान सम्मान निधि की 11 वीं किस्त किसानों को शीघ्र ही मिलने वाली है। मुद्रा योजना से देश के किसान परिवार के युवाओं को बिजनेस शुरू करने मे खूब सहायता मिल रही है और जैसा कि पीएम ने कहा कि जिसमे 70 % महिलाएं लाभ ले चुकी हैं अर्थात स्पष्ट है कि महिलाएं देश मे बिजनेस वूमन के रूप मे भी जानी जाएंगी और हर क्षेत्र मे महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं।

महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के बीच हमारी सरकार बिना थके काम कर रही है जिससे अन्य राज्यों मे जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और 2024 मे एक बार फिर जनता अपने प्रधान सेवक पर विश्वास जताएगी।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote