चित्रकूट में योगी आदित्यनाथ बोले ; पानी के लिए तरसाने वालों को एक एक वोट के लिए तरसाइए और भाजपा प्रत्याशियों को जिताइए।
अंतिम चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा की नाभि पर वार कर दिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डा. लोहिया के नाम पर राजनीति करती रही लेकिन अब समाजवादी कहती है कि राम थे ही नही और राम एक मिथक थे। इनके नेता राम और रामायण के बारे मे अनर्गल टिप्पणी करते हैं।
उन्होंने जनता को अपनी सरकार के काम गिनाए। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का जिक्र किया। बुन्देलखण्ड मे औद्योगिक गलियारा बना रहे हैं जिससे ढेर सारे नौजवानों को रोजगार और व्यापार मिलेगा।
सीएम योगी बोले उत्तर प्रदेश का पहला टेबल टाप एयरपोर्ट चित्रकूट मे बन रहा है। चित्रकूट के विकास की गति जारी रखनी है इसलिए जनता वोट से चोट करे और विरोधियों को पस्त करे।
व्यापारियों को अहसास कराए कि व्यापारी वर्ग को माफियाओं से मुक्ति दिलाई व व्यापारी कल्याण बोर्ड से परिवार को दुर्घटना पर दस लाख तक की आर्थिक सुरक्षा प्रदान की।
सीएम योगी अपने भाषण मे सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी पर निशाना साधे और जनता से कर्वी से नरेन्द्र गुप्ता , राजापुर संजीव मिश्र , मऊ से अमित द्विवेदी और मानिकपुर से बिट्टी देवी कोल को जिताने की अपील की।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी कहती हैं कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओजस्वी उद्बोधन दिया जिसे सुनकर जनता निर्णय ले चुकी है कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार के साथ चलना है जिससे नगर का विकास होगा।
Divya_tripathi