उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत देश के पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने चित्रकूट धाम मे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मे बुद्धिजीवियों को संबोधित किया। उनका बौद्धिक उद्बोधन आकर्षक एवं आत्मीय रहा उन्होंने अंततः प्रबुद्ध लोगों से सफल निवेदन किया कि अन्य वर्ग मे फैले भ्रम को नष्ट करना प्रबुद्धों का काम है।
धर्म नगरी के बिंदी राम होटल मे तपस्वी श्रीराम का नारा जय श्रीराम लगाया और भारत माता की अनुगूंज से लीविंग एरिया गुंजायमान हो गया और रमेश पोखरियाल निशंक ओजस्वी उद्बोधन देते रहे , वह याद कराते हुए बोले कि याद करिए 2013 से पहले का वह समय जब लोगों मे हताशा , निराशा और कुहासा का जन्म हो गया था।
लोग हताश थे कि अब क्या होगा मेरे देश का ? इसलिए देश की समृद्धि के लिए जब उनको विकल्प के रूप मे नरेन्द्र भाई मोदी मिले तो जन जन ने हाथों हाथ लिया। उसके बाद गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रुप मे शपथ ली।
वह पूछते हैं ; क्या यह संभव लग रहा था कि भारत देश मे कोई गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनेगा ? और जब बन गया तो वे लोग हताश हो गए जिनको एक ईमानदार और सख्त निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत लाभ हानि के चलते तकलीफ है।
वह लोकतंत्र की ताकत को याद दिलाते हुए बोलते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसे चलाना विश्व के दो चार बड़े देश चलाने जैसा है , वह कहते हैं जब मैं देश का शिक्षा मंत्री था तो अमरीका मे बातचीत होने लगी तो मैंने कहा अमरीका की आबादी कुल 33 करोड़ है और मेरे देश भारत मे कुल छात्र – छात्राओं की संख्या 33 करोड़ है अर्थात भारत की ताकत कितनी बड़ी ताकत है , पूरी दुनिया के लोग हमारे पीछे हैं।
वह आगे कहते हैं नरेन्द्र भाई मोदी की इस जर्नी मे सबका विश्वास जुड़ गया। आप लोगों को याद होगा कि जब हम सरकार मे आए तो एक नारा दिया था कि सबका साथ सबका विकास जो अब सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हो गया। ये होती है एक सरकार की प्रगतिशील सोच जिसे मोदी सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाएँ चला कर हासिल की है।
यूथ के लिए स्टार्टअप इंडिया सफलता का मंत्र सिद्ध हो रहा है। मुद्रो लोन योजना हर व्यापारी के लिए सहायक बन रही है और नया काम शुरू करने वालों को भी लाभ हो रहा है। ऐसे ही उज्ज्वला योजना महिलाओं के जीवन मे क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आयी है।
वह कहते हैं अगर मैं गरीब कल्याण की योजनाओं को गिनाने लगूंगा तो घंटो बीत जाएंगे। आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जनता उत्सव मना रही है। आज देश मे उत्सव जैसा माहौल है। प्रबुद्ध समाज के लोग अन्य सभी को समझाएं जिन्हें बरगलाया जा रहा है उनका मन बदलिए चूंकि हम कुछ कमियों के कारण से गुलाम हुए थे लेकिन आजाद तो हुए परंतु अभी लड़ाई भारत देश की ज्ञान , विज्ञान व अनुसंधान के क्षेत्र मे विश्व मे गेम चेंजर का काम करेगी इसलिए तीसरी बार नरेन्द्र भाई मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है।
याद करिए रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत देश का यूथ तिरंगा लेकर यूक्रेन से भारत आया बिना किसी दिक्कत के , यहाँ तक कि पाकिस्तान के छात्र भारत का तिरंगा लेकर अपने देश वापस आए तो ये है भारत की ताकत कि दुश्मन देश का युवा टीवी पर बोलता है कि भारत के प्रधानमंत्री व सरकार की वजह से बचकर घर आया मैं।
देवभूमि से चित्रकूट धाम मे पधारे रमेश पोखरियाल निशंक ने तीसरी बार केन्द्र मे भाजपा सरकार के लिए प्रबुद्ध समाज को समझाने की कोशिश की। प्रबुद्ध सम्मेलन मे भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं सहित प्रबुद्ध समाज उपस्थित रहा।