
महाकुंभ 2025: चित्रकूट पुलिस का व्यापक सुरक्षा अभियान संदिग्धों पर कड़ी नजर
पहाड़ी / चित्रकूट | महाकुंभ 2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से चित्रकूट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के निर्देशन में कोतवाली पहाड़ी पुलिस ने कोतवाली प्रभारी रीता सिंह के नेतृत्व मे शहर के मिश्रित आबादी क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की।

इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच के लिए सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। रेलवे स्टेशनों, होटलों, ढाबों और शराब की दुकानों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई।

चित्रकूट पुलिस का यह अभियान महाकुंभ में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है, और इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।