
नई दिल्ली। माइग्रेन, तनाव और अनिद्रा जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. राघव ने ‘माइग्रेन-जा ऑयल’ के नाम से एक ऐसा हर्बल तेल विकसित किया है, जो माइग्रेन व मानसिक तनाव से राहत दिलाने में कारगर साबित हो रहा है। पूरी तरह आयुर्वेदिक विधि से निर्मित यह तेल मानसिक संतुलन को बेहतर बनाने और अच्छी नींद लाने में भी मददगार है।
तेल को विशेष 6 औषधीय जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है जिनमें जटामांसी, सुगन्धवाला, जायफल पुदीना, कपूर, लेमनग्रास और तिल का तेल प्रमुख रूप से शामिल हैं। आयुर्वेद के सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ चरक संहिता और आधुनिक अनुसंधानों ने इन तत्वों को मानसिक तनाव, सिरदर्द और नींद की समस्या जैसी स्थितियों में उपयोगी बताया है।

डॉ. राघव के अनुसार, यह तेल आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न मानसिक विकारों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प हो सकता है। उन्होंने बताया कि माइग्रेन-जा ऑयल पर आधारित प्रारंभिक शोधों में यह बात सामने आई है कि यह तेल नियमित प्रयोग से माइग्रेन के दर्द को कम करता है और मस्तिष्क को शांत करने में मदद करता है।
सिर और माथे पर तेल की मालिश से मस्तिष्क को ठंडक मिलती है, जिससे अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और घबराहट जैसी समस्याएं भी कम होती हैं।
स्वास्थ्य के साथ कारोबार में भी संभावनाएं:
तेल की बढ़ती मांग को देखते हुए यह उत्पाद न केवल एक स्वास्थ्य समाधान के रूप में, बल्कि एक सफल आयुर्वेदिक व्यापार मॉडल के रूप में भी उभरता दिख रहा है। माइग्रेन-जा ऑयल अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा आयुर्वेदिक दुकानों पर उपलब्ध है।