
कर्वी के शंकर बाजार में शुरू हुआ “किशन मोबाइल वर्ल्ड” अब अपने विस्तार की ओर अग्रसर है। हाल ही में इस प्रतिष्ठित मोबाइल शो रूम की दूसरी ब्रांच धनुष चौराहा के पास खोली गई है। यह केवल एक दुकान का विस्तार नहीं, बल्कि एक युवा उद्यमी के सपनों की ऊँचाई का प्रतीक है।
किशन, एक होनहार और मेहनती युवा व्यवसायी हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों से शुरुआत कर आज एक मुकाम हासिल किया है। उनके इस साहसिक और विजनरी कदम ने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन और मेहनत हो तो छोटे शहरों से भी बड़े बिजनेस आइकॉन पैदा हो सकते हैं।

किशन जैसे युवा न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करते हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा कर जनपद और देश की अर्थव्यवस्था को अप्रत्यक्ष रूप से बूस्ट देते हैं। यह राष्ट्र निर्माण में उनका मौन लेकिन महत्वपूर्ण योगदान है।

वहीं दूसरी ओर, दुखद स्थिति यह है कि कुछ युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की बजाय जातीय और धार्मिक भ्रम तथा अवसरवादी राजनीति में उलझा रहे हैं। वे न सिर्फ अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि समाज में भ्रम और असंतुलन भी फैला रहे हैं।
ऐसे में किशन जैसे युवाओं से प्रेरणा लेकर समाज के अन्य युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं की क्षमताओं पर भरोसा करें, छोटे स्तर से शुरुआत करें और बड़ा मुकाम हासिल करें। किशन ने यह सिद्ध कर दिया है कि “सोच बड़ी होनी चाहिए, शुरुआत चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो।”
लेखक परिचय :
सौरभ द्विवेदी
(पत्रकार, लेखक, सोशल कमेंटेटर)
राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर विश्लेषणात्मक लेखन व रिपोर्टिंग में 10 वर्षों का अनुभव।
संपर्क करें : 8948785050