Saurabh Dwivedi
उरई जालौन : ब्लाक मुख्यालय डकोर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरछा में नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ सहायक अध्यापक की नशे की आदत व अभद्र पूर्ण व्यवहार द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय में अध्यापन कार्य से इतर बीड़ी पीना व प्रतिबंधित नशे के जाल में छात्रों के सामने अश्लील व्यवहार करना आदत में शुमार हो चुका है।
सहायक अध्यापक अनिरूध्द सिंह पटेल के अभद्र व्यवहार पर प्रधानाध्यापिका संगीता श्रीवास्तव द्वारा आपत्ति जताने पर, उनके ही ऊपर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू कर दी गई। जबकि वायरल वीडियो में नशा करते हुए साफ दिखाए देते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में छात्रा से अभद्र व्यवहार का आरोप भी इनके ऊपर लग चुका है। लेकिन शासन तक लंबी पहुंच व जातिवादी राजनीति के चलते इन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।
जबकि प्रधानाध्यापिका को ही दहशत के माहौल जीने हेतु मजबूर होना पड़़ रहा है। शासन के स्पष्ट आदेश के बावजूद शिक्षा के मंदिर में नशा किया जाना बड़ा संज्ञेय अपराध है। साथ ही इनके द्वारा छात्रों से ही बीडी का बंडल मंगवाए जाने की जानकारी मिली। ऐसे में छात्र व छात्राओं केे भविष्य से लगातार खिलवाड़ जारी है।
धनबल व लंबी पहुंच की वजह से अभद्र अध्यापक को किसी का भय नहीं दिखता। वहीं एक शिक्षिका भय के माहौल में रहने को मजबूर हो चुकी है। प्रशासनिक स्तर पर समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के बावजूद कार्यवाही ना होना इनकी हनक व लंबी पहुंच का सबूत है। योगी सरकार के लिए एक अभद्र नशेबाज अध्यापक चुनौती बन चुका है। शिक्षा मंत्री द्वारा संज्ञान लेकर अतिशीघ्र कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।