SHARE

By – Saurabh Dwivedi

संत समाज जीवन के हर क्षेत्र में समाज का वास्तविक नेतृत्वकर्ता करता होता है। जो समाज में व्याप्त विकार एवं व्याधियों को दूर करने हेतु आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करता है। जब कभी समाज में अपराध बढ़ जाता है तब संत समाज के उठ खड़े होने से न्याय मिलने की आशाएं बढ़ जाती हैं। हाल फिलहाल चित्रकूट के यूपी – एमपी बार्डर पर बाल संरक्षण बड़ी चुनौती के रूप में मानव समाज के समक्ष आ खड़ी हुई है। पिछली 12 फरवरी को दो मासूमों का अपहरण तत्पश्चात 24 फरवरी को शव बरामद होना , हर मनुष्य के दिल को दहला देता है। सूत्रों की माने तो सम्पूर्ण घटनाक्रम में बड़े गिद्ध अब तक फरार हैं। जिनकी वजह से मासूम जिंदा घर वापस नहीं हो सके।

इस प्रकार की घटना के बाद संत समाज से उम्मीदें बढ़ जाती हैं। चूंकि पिता ब्रजेश रावत पूरे मामले की सीबीआई जांच की अपील कर रहे हैं। अतः समाज के प्रमुख अंगो से मार्मिक अपील है कि आगामी 4 मार्च को वृंदावन गार्डन में सुबह 11 बजे से आयोजित बाल आवाज कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शंखनाद करें। जिसमें कामतानाथ के संत समाज की भूमिका अनिवार्य है

चित्रकूट में मिनी मैराथन की आयोजन समिति इस बार बाल आवाज पर चुनौतियां एवं समाधान को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जो जनपद में उस वक्त तक आयोजित होगी जब तक बाल संरक्षण समिति सक्रिय ना हो जाए। बाल मित्र पुलिस अस्तित्व में ना आ जाए। यही वक्त की मांग है कि जनपद के अभिभावक अपने मासूमों के लिए घरों से निकलकर चुनौतियों एवं समाधान पर मंथन करें। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिले एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं का दुहराव ना हो सके।

सूत्रों की माने तो बच्चे सकुशल वापस हो सकते थे। परंतु कुछ बड़े मठाधीश की मठाधीशी की वजह से पुलिस तन्मयता से सही ठिकानों पर छापा नहीं डाल सकी। उचित समय पर संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ नहीं कर सकी। जिसे लेकर अनेको सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण पर यूपी पुलिस , एमपी पुलिस पर तो एमपी पुलिस , यूपी पुलिस पर ठीकरा फोड़ती नजर आयी व समय – समय पर बच्चों की बरामदगी की खबरें चलती रहना किसी बड़े लूपहोल की ओर इशारा करती हैं। जिससे वर्तमान की मांग है कि अभिभावक समाज जागरूक हो व संत समाज अपनी भूमिका निभाए और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो तो बड़े गिद्ध एवं गैरजिम्मेदाराना काम करने वाले पुलिस अफसर भी शिकंजे में कसे जाएंगे।

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes