written by – Saurabh Dwivedi
दीपावली के दिन नोट पूजन परंपरा अनुसार किया जाता है एवं नोट में गुलाल, हल्दी आदि का टीका लगा दिया जाता है। जो परंपरागत तरीके से कितना भी जायज हो लेकिन संवैधानिक तरीके से आपके नोट नाजायज हो जाएंगे।
लक्ष्मी आने की जगह लक्ष्मी गवां देगें
आपकी एक भूल से घर में रही सही लक्ष्मी भी चली जाएगी। बैंक हो या व्यापारी अब ऐसे नोट को मान्यता नहीं प्रदान करते हैं। इसलिये इस दीपावली में नोट अवश्य पूजे किंतु उन पर रंग, गुलाल और हल्दी आदि का छिड़काव ना करें और नोट पर पेन से लिखना भी असंवैधानिक हो चुका है।
इसी को कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी। नोटबंदी के बाद आरबीआई मुद्रा के प्रति और भी सख्त और सशक्त हो गया है, तो इस दीपावली में इत्ती सी सावधानी रखते हुए लक्ष्मी गणेश पूजन करिएगा।