SHARE

गांव पर चर्चा

ग्रामपंचायत -चुनाव को, अन्य चुनावों से इसलिए अलग ढंग से देखा जाता है क्योंकि गाँव के मतदाता और प्रत्याशी कहीं न कहीं एक दूसरे से अत्यंत नजदीक से जुड़े होते हैं। परिवार,बिरादरी,पट्टीदारी और गाँवदारी के अतिरिक्त एक जो सबसे अहम सम्बंध होता है, वह है सम्मान और प्रेम का सम्बंध!

एक समय था जब चुनाव चाहे जो भी लड़े किन्तु प्रत्याशियों में परस्पर तनातनी नहीं थी। देखते ही देखते गाँव का राजनीतिक वातावरण बदल गया ! पहले मुखिया का चुनाव होता था तो आपसी सहमति से निर्विवाद रूप से किसी व्यक्ति को मुखिया चुन लिया जाता है। अब मुखिया की जगह प्रधान ने ले ली। शुरुआती दौर में प्रधानी के भी चुनाव में लोगों की खास दिलचस्पी नहीं रहती थी। एक गाँव में दो या ज्यादा से ज्यादा तीन उम्मीदवार होते थे किंतु जैसे- जैसे जनजागरूकता बढ़ी और किताबों,अखबारों,टीवी चैनलों,मोबाइल आदि के माध्यम से जनता ने लोकतंत्र का वास्तविक मायने समझा तब से ग्राम-पंचायतों का चुनाव रोमांचकारी और जुझारू होना शुरु हो गया!

( डोनेट करें जिससे चर्चा चलती रहे )

किन्तु इस बढ़ती हुई जागरूकता और राजनीति के नशे ने लोगों के बीच एक खुला संग्राम छेड़ दिया है। बड़े चुनावों में पक्ष और विपक्ष कहने को तो दोनों एक दूसरे के विपक्षी हैं किंतु उनमें व्यक्तिगत टकराव नहीं होता। टकराव होता है तो मात्र विचारों में किन्तु गाँव के प्रत्याशी आपस में इस तरह नफ़रत का बीज बोये रहते हैं कि एक-दूसरे को देखना तक पसन्द नहीं करते!

गाँवों में अब प्रेम,सम्मान और आपसी भाईचारा नहीं बचा क्योंकि राजनीतिक गहमागहमी ने सब नष्ट कर दिया। अब बचा है तो मात्र स्वार्थ,दिखावे की हमदर्दी और धनलोलुपता। जब गाँव में प्रेम,रिश्तों का लिहाज़, आपसी विश्वास और सहयोग जैसे तत्त्व मर चुके हों तब गाँव, गाँव नहीं रहता बल्कि नगर और महानगर का रूप ले लेते हैं।

अनुज पण्डित

{ वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। गांव पर चर्चा के लिए आप हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ या अधिक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote