SHARE
सभी देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम अखंड भारत के वासी वसुधैव कुटुंबकम के महान विचार से सदैव कर्तव्य पथ पर डटे रहें।

भारत सरकार का उद्देश्य स्वच्छ भारत है जिसके लिए मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान चलाया और जन जागरण के लिए प्रचार प्रसार भी खूब किया गया। ग्रामीण क्षेत्र मे प्रत्येक गांव मे स्वच्छता ग्राही का चयन हुआ जिसमे उनके नाम शामिल हैं जो स्वच्छ भारत अभियान के लिए मौखिक प्रचार प्रसार करते हैं और अपना गांव स्वच्छ रखने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित करते हैं।

दिव्या त्रिपाठी सेमरिया जगन्नाथवासी की प्रधान भी रह चुकी हैं और पूर्व मे रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड सहित अनेक सम्मान से सम्मान हो चुकी हैं। आप लगातार सामाजिक कार्यों मे सक्रिय रहती हैं।

इस बार सेमरिया जगन्नाथवासी से स्वच्छता ग्राही के रूप मे जिलाधिकारी चित्रकूट से सम्मानित हुई हैं। इस मौके पर 74 अन्य स्वच्छता ग्राहियों को सरकार के निर्देश पर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गांव मे स्वच्छता के मानक की चर्चा की और सही अर्थों मे स्वच्छता के मायने समझाए। उन्होंने कहा भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत के लिए संकल्पबद्ध है। नागरिक उनके संकल्प के साथ रहेंगे तो स्वच्छता के मानक पर एक दिन भारत की वैश्विक ग्रेडिंग नंबर वन होगी जो किसी भी देश के स्वाभिमान को बढ़ाने की द्योतक है।

इससे विदेशी पर्यटक भारत की ओर खिंचे चले आएंगे और वनवासी राम का चित्रकूट स्वच्छता के मामले मे नंबर वन होना ही चाहिए। इसलिए सभी स्वच्छता ग्राही समर्पण भाव से और अधिक कार्य करें।

सम्मानित होने के बाद दिव्या त्रिपाठी ने कहा हर सम्मान ऊर्जा का स्तर बढ़ा देता। जिससे सामाजिक कार्यों मे रूचि बढ़ जाती है और अन्य सभी महिलाएं भी प्रेरित होती हैं कि हम क्यों नही ? ये क्यों नही कि भावना महिलाओं द्वारा ऐसे कार्यों से सभी के जीवन स्तर को बढ़ाएगा। मैं स्वच्छ भारत अभियान को महारथी की तरह आगे बढ़ाऊंगी।

साथ ही सभी देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम अखंड भारत के वासी वसुधैव कुटुंबकम के महान विचार से सदैव कर्तव्य पथ पर डटे रहें।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote