SHARE
पत्रकार शिवमंगल अग्रहरि ने तीन महिलाएं और बच्चों की जान बचाई। शीघ्र ही मदद कर पहाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। उन्होंने खबर को प्राथमिकता ना देकर जान बचाने को अपना प्रथम कर्तव्य कहा।

चित्रकूट / पहाड़ी :  कर्वी राजापुर मार्ग मे पहाड़ी बुजुर्ग ब्लाक मुख्यालय के सामने दो सांड आपस मे दंगल लड़ रहे थे। कर्वी की ओर से आ रहे ई रिक्शा से एक सांड आकर भिड़ गया। जिससे ई रिक्शा जगह पर पलट गया। उसमे बैठी सवारी सड़क पर गिर गई जिससे महिलाओं को गहरी चोट आई और सड़क खून से भर गई।

महिलाओं की दर्द भरी आवाज आसपास मे गूंजने लगी। जैसे ही पत्रकार शिवमंगल अग्रहरी को आवाज सुनाई दी। वे पास के होटल वाले हरिश्चन्द्र आदि सहयोगियों को लेकर मदद के लिए पहुंच गए।

कोई और होता तो पहले खबर के लिए फोटो खीचता और सेवा तो बाद की बात होती है। लेकिन जब एक पत्रकार फोटो की परवाह नही करता। एक जिंदगी को महज एक खबर नही समझता तो उसकी इंसानियत नजर आती है।

Contact & Donate

शिवमंगल अग्रहरि जो तेजस टूडे के ब्यूरो हैं और जनपद चित्रकूट के ख्याति अर्जित कर चुके पत्रकार हैं। उनकी यह समाजसेवा देखकर आसपास के लोग प्रशंसा करने लगे। उन्होंने चार महिलाओं और एक बच्चे की जान बचाने का बड़ा काम किया है।

ऐसे लोग ही रियल के हीरो के कहे जाते हैं। उनमे से एक शिवमंगल अग्रहरि हैं। उनकी समाजसेवा की यह तस्वीर सभी के लिए प्रेरणात्मक है कि जान पहले बचाएं खबर बाद मे भी हो सकती है। हमारे लिए हर एक जिंदगी महज खबर नही बल्कि जीवन निर्माण के लिए काम करना महत्वपूर्ण होता है।

महिलाएं समय से नजदीकी अस्पताल पहुंच सकीं और उनको समुचित इलाज मिल सका। जिससे फौरन राहत मिल सकी। वह कहते हैं सड़क दुर्घटना के समय ऐसी मदद सभी हमेशा करते रहें।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote