SHARE
हिन्दू समाज आज भी कहता है कि ‘ तू राणा का वंशज है फेंक जहाँ तक भाला जाए ‘। याद करिए वह वक्त जब नीरज चोपड़ा ने भाला फेक प्रतियोगिता मे देश को गोल्ड मेडल दिलाया तब प्रत्येक भारतवासी यह राग गा रहा था कि तू राणा का वंशज है फेंक जहाँ तक भाला जाए। हम इसी सामाजिक समरसता और शौर्य साहस वाले समाज की कल्पना करते हैं

आशीष रघुवंशी अपने साथियों सहित चित्रकूट वापस आ गए हैं , हल्दीघाटी की रज़ लेकर। अपने समय की बुन्देलखण्ड से साईकिल द्वारा चित्रकूट से हल्दीघाटी राजस्थान तक की अनूठी पहली यात्रा है। आस्था भाव से वीर पुरूष महाराणा प्रताप को नमन कर जन जन का टीका करने का काम भी शुरू करेंगे।

साईकिल यात्रा पर प्रभु श्रीराम जी की तपोस्थली चित्रकूट से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुम्भलगढ़ हल्दीघाटी (राजस्थान) तक साईकिल यात्रा करके लौटे आशीष रघुवंशी जी ,  प्रवीण मिश्रा , आदेश प्रताप सिंह , अरिदमन सिंह , रविकरन राजपूत , रामसनेही राजपूत , रामविलास कोटार्य का पुरानी कोतवाली चौराहे पर भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ। करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा 10 दिनों मे पूर्ण हुई। उसके बाद 10 अक्टूबर को चित्रकूट वापस आए। जहाँ जन जन ने सभी का स्वागत किया।

साईकिल द्वारा यात्रा कर हल्दीघाटी की रज़ लाकर चित्रकूट जनपद मे वीर पुरूष महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना एवं किसी चौराहे का नामकरण इनकी अपनी मांग है। जहाँ यह भी विचार रखा गया कि यदि किसी पार्क पर भी महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना हो जाती है तो यह भी सभी वर्ग समाज के लिए गौरव की बात होगी।

स्वागत कार्यक्रम का संचालन डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। जिसमे सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने सभी साईकिल यात्रियों का वंदन अभिनंदन किया और महाराणा प्रताप के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला , बोले मुगलों के खिलाफ उनका संघर्ष प्रत्येक हिन्दू समाज के व्यक्तित्व के लिए अनुकरणीय है। हिन्दू समाज आज भी कहता है कि ‘ तू राणा का वंशज है फेंक जहाँ तक भाला जाए ‘। याद करिए वह वक्त जब नीरज चोपड़ा ने भाला फेक प्रतियोगिता मे देश को गोल्ड मेडल दिलाया तब प्रत्येक भारतवासी यह राग गा रहा था कि तू राणा का वंशज है फेंक जहाँ तक भाला जाए। हम इसी सामाजिक समरसता और शौर्य साहस वाले समाज की कल्पना करते हैं।

आशीष रघुवंशी ने कहा कि वह गांव मे जाकर सर्व समाज का हल्दी घाटी की रज़ से तिलक करेंगे और सर्व समाज की मांग पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित होगी। इस दौरान समाज के प्रमुख लोगों ने अपने – अपने विचार रखे।

स्वागत कार्यक्रम के बाद साईकिल यात्री बांदा सांसद आर के पटेल के आवास पहुंचे। जहाँ उनका सभी ने तिलक किया और बांदा सांसद ने हल्दीघाटी की रज़ का वंदन अभिनंदन किया , साथ ही सभी साईकिल यात्रियों का आभार जताते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवाओं ने देश प्रेम के भाव से इस महान कार्य को अंजाम दिया है जो सराहनीय है। महापुरूष महाराणा प्रताप से युवा पीढ़ी और समाज को त्याग और बलिदान की सबसे बड़ी सीख मिलती है। पूर्व प्रधान कलवलिया अखिलेश सिंह ने कहा उनका पराक्रम ही था कि उनका अश्व चेतक सभी की जुबान मे रहता है। कार्यक्रम मे पधारी पार्षद रविमाला सिंह ने कहा कि युवाओं का यह कार्य इतना साहसी व सराहनीय है कि शब्दों से बखान करना मुश्किल है।

स्वागत कार्यक्रम मे गाँव गाँव से सैकड़ों युवा मौजूद रहे जो आगे हल्दीघाटी की रज से समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को टीका कर महाराणा प्रताप के साहस , त्याग और बलिदान को बताते हुए यात्रा जारी रखेंगे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote