
चित्रकूट, कर्वी— नगर की एसडीएम कॉलोनी में स्थित एक बिजली का खंभा गंभीर खतरे का कारण बनता जा रहा है। यह पोल भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदयाल त्रिपाठी के आवास के ठीक सामने स्थित है और बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। खंभे में जंग लग चुकी है, जिससे वह एक ओर झुक गया है। कभी भी यह गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
बच्चों और अधिकारियों की आवाजाही में खतरा
यह गली न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि बच्चों की आवाजाही का भी मुख्य मार्ग है। इसके अलावा, कई वरिष्ठ अधिकारी भी यहां से गुजरते हैं। ऐसे में, यदि यह खंभा गिरता है, तो जान-माल की भारी हानि हो सकती है।

विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर
स्थानीय लोगों के अनुसार, विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस खतरनाक स्थिति की कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भाजपा नेता के आवास के सामने ऐसी लापरवाही विभाग की निष्क्रियता को उजागर करती है।
तत्काल खंभा बदले जाने की मांग
स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि इस जर्जर खंभे को तुरंत बदला जाए, ताकि कोई अनहोनी न हो। यदि विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।