SHARE

चित्रकूट : जल जंगल पर्वत और गांव के लिए प्रसिद्ध चित्रकूट जनपद का विकास गांव के विकास से निश्चित होता है यहाँ शहरी आबादी ना के बराबर है तो गांव की आबादी से ही आकांक्षी जनपद चित्रकूट की पहचान है।

कभी नाना जी देशमुख ने देखा था सपना :

भारत रत्न नाना जी देशमुख ने गांव के चहुंमुखी विकास का सपना देखा था। जिसमे ग्रामीण जनता का उच्च जीवन स्तर का सपना महत्वपूर्ण था। गांव के युवाओं का उच्च मानसिक स्तर होना भी जरूरी था। बुजुर्गों के आनंदित जीवन का सपना भी साकार होना था। हरे भरे गांव की कल्पना मे पर्यावरण संतुलन का सपना साकार होना था , इस तरह से उनके जितने भी संकल्प थे उस आधार पर उत्तर प्रदेश हो या मध्यप्रदेश अभी तक वैसे गांव बन नही सके हैं।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट डीएम ने शुरू की जन चौपाल :

ऑपरेशन पंचायत से पहले गाँव पर चर्चा एक चर्चित कार्यक्रम था जो हर गांव तक नही पहुंच पाया था लेकिन सफल इसलिए था कि लोगों को यह कार्यक्रम पसंद आ रहा था। इसलिए डीएम चित्रकूट की जन चौपाल ग्रामीण जनता को बहुत ज्यादा पसंद आएगी , ऐसा इसलिए क्योंकि गांव की समस्या का गांव मे ही समाधान होगा।

डीएम चित्रकूट शिवशरणप्पा जी एन की इस पहल से गांव के लोगों की उम्मीदें जगी हैं कि वह अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकेंगे और समाधान से गांव के विकल्प का द्वार खुलेगा।

मानसिक प्रभाव :

डीएम की जन चौपाल से गांव के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार ब्लाक स्तर के हर अधिकारी और कर्मचारी पर मानसिक प्रभाव रहेगा कि उन्हें भी काम करना है। सचिव साहब को गांव की चिंता सताएगी और आम जनता से सीधा लगाव होगा। ग्राम प्रधान भी गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए जिम्मेदारी से देख रेख करेंगे और जिम्मेदार ब्लाक के अधिकारियों से प्रभावशाली संवाद करेंगे।

एल & टी के कार्य की गांव गली मे समीक्षा :

हर घर जल हर घर नल योजना मे काम करने वाली कंपनी ने क्या काम किया है ? और किस तरह काम किया है ? यह गांव जाने पर पता चल सकता है तो जब डीएम चित्रकूट गांव गांव पहुंचेगे तो मन और मस्तिष्क से जांच कर पाएंगे कि काम मे कितनी कमियां हैं।

गांव की गलियां बर्बरतापूर्ण तरीके से खोद दी गईं लेकिन उतनी जिम्मेदारी से उन गलियों को पुनः बनाने का काम नही किया जा रहा है , काम चलाऊ काम करके निकल लेने की अंतिम योजना पर इस कंपनी के जिम्मेदार प्रयासरत हैं इसलिए डीएम चित्रकूट की भूमिका गांव के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक हो जाती है।

क्या है ऑपरेशन पंचायत :

ऑपरेशन पंचायत एक ऐसा विचार है जो गांव के विकास और ग्रामीण जनता की मानसिकता का ऑपरेशन करना चाहता है। विकसित भारत के संकल्प मे गांव का चहुंमुखी विकास सबसे महत्वपूर्ण विषय है। गांव मे गुटबाजी हो चुकी है जिसका बड़ा कारण पंचायत चुनाव है , इस कारण से गांव के लोगों की मानसिकता को भी खूब दूषित किया गया है।

इसलिए हर गांव की संस्कृति की पहचान आवश्यक है और भौतिक विकास के साथ मानसिक विकास पर कार्य किया जाना आवश्यक है , जिसमे जिलाधिकारी की जन चौपाल विवाद को समाप्त कर विकास द्वार खोलेगी तो ऑपरेशन पंचायत सही सूचनाएँ देने मे सहायक सिद्ध होगा।

इस कार्यक्रम को लेखक / पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने एक बड़े विजन से सहयोगी साथी विवेक तिवारी के साथ शुरू किया है , उम्मीद है कि जनता और अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote