SHARE
सरकार अपने स्तर से जो काम करने को सोचती है उसे पूरा करने मे जन जन का सहयोग महत्वपूर्ण है जैसे मैं घर से बाहर निकली और खेत पर पहुंचकर वृक्षारोपण की तो यह मेरी एक प्रकार की जन सहभागिता है और यह सब लिखने कहने के पीछे का उद्देश्य यही है कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए वृक्ष की छांव की व्यवस्था कर जाएं ताकि उस छांव मे हमारे अपने राहत की सांस ले सकें और अच्छी फसल ले सकेंगे।

चित्रकूट / सेमरिया जगन्नाथवासी : बारिश का मौसम जीवन लेकर आता है। गर्मी से निजात दिलाने मे बारिश सहायक होती है , मौसम के इस चक्र मे बड़ी चेतावनी छिपी है कि अगर वृक्ष नही लगाए और पर्वत नही रहे तो पानी कैसे मिलेगा ?

और मानव जीवन पानी के बिना चल सकता है क्या ? जरा कल्पना करो एक बार घी नही खाएंगे दूध नही पिएंगे तो भी जी जाएंगे परंतु बिन पानी पिए जी सकते हैं क्या ?

जैसे बारिश होती है तो हमारा जीवन अंकुरित होने लगता है। राहत का अंकुरण होता है कि चलो अब ठंडक मिली है। खेत पर जो बीज होते हैं वे नमी पाकर अंकुरित होते हैं और नमी बनाए रखने मे सहायक हैं वृक्ष। वृक्ष की जड़ खेतो मे नमी बनाए रखती है।

इसलिए खेत पर मेड और मेड पर पेड का अभियान हर किसान का अभियान है और जीवन का अभियान है इसलिए कि जब खेत पर फसल होती है तब हमे कुछ खा कर जीने की गारंटी मिलती है अगर फसल ही नही होगी तो क्या जी पाएंगे ? घर मे अनाज नही पहुंचेगा तो भोजन कैसे बनेगा ?

इसलिए हम सब एक दूसरे के सहायक हैं। ये मौसम और हम पूरक हैं। प्रकृति की महान कृपा है तो इस कृपा को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर वृहद वृक्षारोपण का अभियान चला रही है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता जरूरी है , किसान भाइयों का सहयोग जरूरी है।

सरकार अपने स्तर से जो काम करने को सोचती है उसे पूरा करने मे जन जन का सहयोग महत्वपूर्ण है जैसे मैं घर से बाहर निकली और खेत पर पहुंचकर वृक्षारोपण की तो यह मेरी एक प्रकार की जन सहभागिता है और यह सब लिखने कहने के पीछे का उद्देश्य यही है कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए वृक्ष की छांव की व्यवस्था कर जाएं ताकि उस छांव मे हमारे अपने राहत की सांस ले सकें और अच्छी फसल ले सकेंगे।

प्राकृतिक छांव और जैविक खेती की ओर इस समय सबका ध्यान है चूंकि रासायनिक खाद ने नुकसान पहुंचाया है तरह तरह बीमारियां जन्मी हैं इसलिए इस महत्वपूर्ण मौसम मे खेत मे फसल के साथ मेड पर पेड अवश्य लगाएं जैसे तुलसी का पौधा या अरहर मेड पर उगा सकते हैं यह अद्भुत प्रयोग आप जरूर करें। सरकार और समाज का एक ही लक्ष्य हरी भरी धरा हो हमारी , खेत पर मेड और मेड पर पेड।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote