SHARE

Written by – Saurabh Dwivedi

जिला मुख्यालय से सटा हुआ ग्राम रानीपुर भट्ट आज भी प्राथमिक सुविधाओं के लिए आश लगाए आंखे तरार रहा है। 

समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जहाँ एक ओर पीएम और सीएम स्वच्छ स्वस्थ भारत की परिकल्पना में स्वच्छ यूपी स्वस्थ यूपी का नारा देते हैं वहीं इस गांव के बहुयायत घरों में शौचालय आज भी नहीं है। 

पानी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। यहाँ की जनता गंदगी में रहने को मजबूर है तो वहीं प्रशासन सीएम के आगमन पर तेज रफ्तार से साफ सफाई करने में डटा है लेकिन वापस वही गंदगी के हाल होगें। 

उन्होंने मांग की सीएम को निर्धारित गांव से अलग हटकर रानीपुर भट्ट जैसे गांव का औचक निरीक्षण करना चाहिए। जिससे प्रशासन के विकास के दावों की पोल खुल जाएगी। 

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes