SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी जनपद चित्रकूट से महज पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एक समय मंदाकिनी नदी से यहाँ जलापूर्ति होती थी। किन्तु समय के साथ मंदाकिनी का जल स्तर गिरा तो कुछ प्रबंध भूगर्भ जल से किया गया। लगभग 10,000 की आबादी में 65 कनेक्शन की जलटंकी से वर्तमान मे भी जलापूर्ति करने की कोशिशें शासन – प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। प्रत्येक वर्ष की गर्मी के साथ जल संकट उमड़ आता है। शुक्र है कि ग्राम प्रधान सरिता सिंह संवेदनशील स्वभाव की हैं जिन्होंने समय रहते ही टैंकर से जलापूर्ति शुरू की !

ग्राम प्रधान सरिता सिंह से बातचीत के दौरान पता चला कि टैंकर से जलापूर्ति सरकारी मद से हो रही है। साथ ही उनके घर में जो समर्सिबल पंप है उससे भी गांव की जनता को निःशुल्क जल दिया जा रहा है। चूंकि जल टंकी प्रशासन की व्यवस्था का अब मजाक बन चुकी है। कस्बे के अंदर के भाग को गांव अंदर कहा जाता है तो गांव की जनता को बड़ी मुश्किल से पीने और उपयोग हेतु पानी मिल पाता है। ऊपर से बिजली की समस्या होने से उस पर भी ग्रहण लग जाता है।

गौरतलब है कि शासन – प्रशासन यदि दृढ इच्छाशक्ति से प्रयास करे तो पहाड़ी में स्थित पहाड पल जल समस्या का समाधान छिपा हुआ है। पहाड में एक ऐसी जगह है , जहाँ एक बड़ी जल टंकी बनाकर ना सिर्फ पहाड़ी कस्बे में सप्लाई की जा सकती है। बल्कि आसपास के पथरा , महराजपुर , ओबरी आदि सटे हुए ग्राम में जलापूर्ति हो सकती है।

ग्राम प्रधान पहाड़ी का सराहनीय काम है कि वक्त के साथ नियमतः जनता को सरलता से पानी मिल पा रहा है। गांव की जनता ने सरकार से अपेक्षा की है कि यहाँ का प्रशासन अतिशीघ्र ही जल संकट खत्म करने की दिशा में काम करे।

image_printPrint
3.67 avg. rating (79% score) - 3 votes