SHARE

चित्रकूट : ग्राउंड जीरो पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आवाज को दमदार बनाने के लिए कानून का बुलडोज़र अब चलने लगा है। चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आनंद ने क्षेत्र पंचायत पहाड़ी की ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग मे प्रधान और सचिव पर बड़ी कार्रवाई की है जिससे लोगों मे अनियमितता के खिलाफ आवाज बुलंद करने की पहलवान खली जैसी ताकत आ रही है।

लंबे समय से ग्राम पंचायत पहाड़ी मे वाद – विवाद सुनने को मिल रहा था। योगी सरकार के प्रिय गोवंश को छुट्टा छोड़ दिया गया तो मामला और गरमा गया और दर्जनों किसान ब्लाक परिसर का घेराव करने आ गया था। यह खबर तेज रफ्तार से फैली तो आनन – फानन सचिव ग्राम पंचायत पहाड़ी ने कुछ सहयोगियों को लेकर गोवंश के पीछे दौड़ पड़े और सचिव की सक्रियता से गोवंश पुनः गोशाला मे पहुंच सका और किसानों की फसल चौपट होने से बच सकी थी।

इसी मामले के कागजी घोड़े ब्लाक की घुड़साल से छुट्टा छूटते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आनंद के कार्यालय मे प्रवेश कर गए तो वहाँ से ऐसी लगाम लगाई गई कि बस अन्य तमाम सचिव और प्रधान भी सकते मे आ गए हैं जैसे कि खाता सीज और पावर छिन जाए तो करेंगे क्या ?

पहाड़ी बुजुर्ग मे गोवंश से लेकर धन ना खर्च कर पाने सहित तमाम अनियमितता पाए जाने पर जिले की एक बैठक मे जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि सचिव और प्रधान पर कानूनी कार्रवाई की जाए। सचिव को सस्पेंड करने का आदेश हुआ तो ग्राम पंचायत मे त्रिस्तरीय समिति का गठन कर विकास कार्य गति से कराए जाएं।

इस कानून बुलडोज़र कार्रवाई के बाद पहाड़ी बुजुर्ग के प्रधान कौन सा कदम आगे बढ़ाएंगे इसकी कोई भनक अभी लग नही पा रही है फिलहाल राजनीति के चौराहे और दुकान व मैदान पर चर्चा खूब दिलचस्प हो रही है , जिसका संदेश संपूर्ण जनपद के ब्लाक और गाँव मे पहुंचा है।

इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग अब पहले से ज्यादा कागज खरीदने लगे हैं और कलम खरीदने मे पैसा खर्च करते नजर आ रहे हैं उनका मानना है कि लिखते रहो और उच्च स्तरीय पटल पर भेजते रहो यकीनन योगी सरकार मे राजधानी से लेकर जनपद स्तर तक कानून कार्रवाई का भरोसा बढ़ा है और अवैध अठन्नी –  चवन्नी से लेकर रूपए तक कमीशन मे चलाने वाले जिम्मेदारों मे भय व्याप्त हुआ है। 

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote