भ्रष्टाचार का नमूना बना है इलाहाबाद बैंक पहाड़ी, दलालों की बाजार लगवाता है मैनेजर।
चित्रकूट – जिला मुख्यालय के ब्लाक पहाड़ी मे इलाहाबाद बैंक शाखा पहाड़ी में समूहों के खाते में धन वितरण करने में बैंक मैनेजर तुलसीराम हफ्ते दर हफ्ते टरका रहे थे। इस हीला हवाली की खबर बुंदेलखंड न्यूज के हवाले से प्रकाशित की गई थी। जिसके असर से बीते दिनो ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी में एसडीएम कर्वी की उपस्थिति में बैंक द्वारा चेक का वितरण किया गया।
ये खबर का असर ही था। अत्यंत दबाव के चलते शाखा प्रबंधक तुलसीराम ने त्वरित निर्णय लिया। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से तमाम बैंकों मे दलाल राज के स्थापना की खबरें मिलती रहती हैं। किंतु जन जागरूकता की कमी और सबूतो के अभाव में बैंक कर्मियों की बल्ले बल्ले रहती है।
इससे पूर्व इलाहाबाद बैंक शाखा पहाड़ी मे दलाल राज की स्थापना और दलित किसान ख्याली की पत्नी की जुबानी 20,000₹ बैंक के अंदर ही दलालों द्वारा चंपत किए जाने की बात सामने आई थी।
हालफिलहाल अनेक ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैंक मैनेजर प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की पलीता लगाने मे डटे हुए हैं। दलालों के माध्यम से कमीशन की सेटिंग होने पर ही साहब की कलम चलती है। जैसे ही दलाल हरी झंडी गुलाबी नोट की दिखा देता है वैसे ही बैंक मैनेजर की लपलपाती हुई कलम निसार हो जाती है।
इस बाबत कस्बा वासियों का कहना है कि इस मैनेजर की मैनजरी से सभी त्रस्त सो चुके हैं। जनता का कहना है कि केन्द्र सरकार और वित्त मंत्रालय को संज्ञान मे लेते हुए। ऐसे मैनेजर पर शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए। शीघ्र ही सत्यमेव जयते के हवाले मुद्रा बैंक और किसान क्रेडिट कार्ड मे घूसखोरी के और मामले सामने आयेगें।
Report – Saurabh Dwivedi (also in fb& twitter)