SHARE

संयोग जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है ? कामतानाथ के पूर्वी मुखार बिन्दु मे धूप सुलगा रहा था कि पीठ पर हथेली की थपथपी का आभास हुआ और पीछे मुड़कर देखा तो हमारी प्रसन्नता का सागर उदीयमान हो चुका था। अत्यंत खुशी हुई जब मंगल भाई के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मा. देसराज यादव जी परिक्रमा पथ पर मुलाकात हुई।

Contact & Donate

आपके प्रमुख कार्यकाल को एक बहुत बड़ा वर्ग खूब याद करता है। जब कोई व्यक्ति अनुपस्थित हो और वहाँ उसकी प्रशंसा हो तभी वह व्यक्तित्व बनता है और जीवन की सबसे बड़ी सफलता है।

एक दिन कोई कह रहा था कि क्या अच्छे लोग राजनीति मे हो सकते हैं ? एक आदमी जो उनकी नजर मे अच्छा है उनके लिए कहने लगे कि क्या ये राजनीति मे टिक पाएंगे ? उनका कहना था कि जिस प्रकार के षड्यंत्र राजनीति मे होते हैं उनका सामना एक अच्छा आदमी नही कर सकता और वह उनकी तरह इतना कुटिल नही हो सकता कि षड्यंत्र कर सके !

यकीनन विचार-विमर्श करने लायक विषय है कि कुटिल नेताओं के बीच अच्छे लोग राजनीति कैसे कर पाएंगे ? करेंगे तो टिकेंगे कैसे ?

जब इनसे मुलाकात हुई तो मैंने विचार किया कि सबकुछ समय पर निर्भर है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी भी बने और अटल बिहारी वाजपेई जी भी बने , दोनो व्यक्तित्व मे अंतर है। इनसे अलग व्यक्तित्व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का है।

ये समय का अंतर है !

किन्तु राजनीति मे अच्छी संभावनाओं के लिए प्रयास जारी रखना होगा। जैसे पौधा लगाते हैं किन्तु फल समय पर आते हैं वैसे ही अच्छे लोगों को प्रयास करना होगा अपनी अपनी क्षमता के अनुसार।

जैसे पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि देसराज यादव जी का व्यक्तित्व बहुत अच्छा है। इनसे परिचित बहुत बड़ा वर्ग कहता है कि वास्तव मे जितना हो सकता है वह सज्जन व्यक्ति हैं और सज्जन व्यक्ति को संत स्वभाव का व्यक्ति कहा जाता है।

राजनीतिक समाजिकता मे ऐसे व्यक्तित्व ही एक समय पर महान व्यक्तित्व मे गिने जाते हैं। मुझे आप से मिलकर हृदय से सुख मिला और जो मनोरथ था कि आपको सुन्दरकाण्ड भेट करनी है तो इस कामना को भगवान कामतानाथ ने पूर्ण किया।

आपको बहरा के हनुमान जी मे प्रज्वलित अखंड दीप को प्रणाम करते हुए सुन्दरकाण्ड भेट कर अत्यंत हर्ष हुआ। इस समय हनुमान जी अत्यंत प्रसन्न मुद्रा मे हैं और हमे अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता हनुमान जी महराज कृपा प्रदान करें , जन कल्याण हो और विश्व कल्याण हो।

जय श्रीराम। जय हनुमान

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote