SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से देश के युवाओं से संवाद कर तनाव रहित होकर परीक्षा मे भाग लेने का मंत्र दिया। इस दौरान पीएम छात्रों से राजनीति और इतिहास जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत करते रहे।

DONATE & CONTACT

छात्रों ने अपने प्रधानमंत्री से सवाल किए जैसे एक छात्र ने विपक्ष की आलोचना करने के संबंध मे सवाल उठाया तो पहले तो प्रधानमंत्री ने कहा यह सिलेबस से अलग सवाल है लेकिन फिर वह जवाब देने लगे और बोले कि आलोचना स्वीकार करना चाहिए। आरोप और आलोचना मे अंतर भी स्पष्ट किया।

इधर केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट मे भाजपाई बतौर अतिथि पहुंच कर छात्र – छात्राओं का उत्साह वर्धन किए और कार्यक्रम मे भाग लिया। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि छात्र – छात्राएं अपने प्रधानमंत्री के साथ बहुत सहज होकर बातचीत करते हुए दिखे और मोदी जी अभिभावक की तरह छात्रों के मन को टटोलते हुए जवाब देते रहे।

केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट

दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि इससे हमे भी नेतृत्व की कला सीखने को मिलती है। जो सीख मोदी जी प्रदान करते हैं कि बतौर नेता काम करने का कितना स्कोप है ? आप छात्रों से बातचीत कर राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं। यह पहली बार साबित होता दिख रहा है कि युवा ऊर्जा का सदुपयोग होगा और वे अपने देश के लिए ऊर्जा का सदुपयोग करेंगे।

इसलिए छात्र मोदी जी को अपने अभिभावक की तरह मानते हुए दिखे। छात्रों का कहना है कि पीएम से बात होने से गर्व महसूस होता है और उत्साह बढ़ता है।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote