लोहदा चित्रकूट : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानवमी के दिन लोहदा गांव मे दंगल का आयोजन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश गौतम द्वारा आयोजित इस दंगल का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कन्या पूजन कर शुरू कराया।
दंगल मे पुरूष पहलवानों के अलावा महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। दोनों महिला पहलवान आकर्षण का केन्द्र रहीं जिनकी कुश्ती का हाथ महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने मिलवाया।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र मे ध्वज लहरा रही हैं इसलिए मुझे महिला होने पर गर्व है। इस धरा का नाम भारत माता है इसलिए भी गर्व करने की बात है कि महिलाओं के बिना सबकुछ अधूरा है। वहां बैठे दर्शकों ने ताली बजाकर भारत माता की जय का जयकारा लगाया। तत्पश्चात महिला पहलवानों की कुश्ती शुरू हुई तो रोमांचक कुश्ती अंततः ड्रा हो गई।
दंगल के इस आयोजन मे भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि बुन्देलखण्ड की पहचान पहलवानों से है जिस परंपरा को ऐसे दंगल बनाए रखने का काम करते हैं। उन्होंने भाजपा नेता जगदीश गौतम को इस आयोजन की प्रशंसा की तो जगदीश गौतम ने कहा कि कुश्ती एक ऐसी कला है जिससे तन और मन स्वस्थ रहता है इसलिए स्वास्थ्य की दृष्टि से भी दंगल का आयोजन होना चाहिए।
दंगल के इस आयोजन मे भाजपा के कद्दावर नेता भी पहुंचे जिन्होंने दंगल कमेटी के प्रोत्साहन हेतु धन भी दान मे दिया जिससे यह आयोजन सामाजिक सहयोग से निरंतर चलता रहे। बीच बीच मे नाम के साथ धनराशि बताकर दंगल कमेटी नेताओं के सहयोग का आभार जताती रही।