SHARE
आगामी 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मांगलिक अवसर पर तपोभूम चित्रकूट में भी बड़े महोत्सव की तैयारी चल रही है। महोत्सव समूचे तीर्थ क्षेत्र में गाजे-बाजे ,जयघोष एवं रामनाम संकीर्तन के साथ मनाया जाएगा।

चित्रकूट : अयोध्या के युवराज राजा राम चित्रकूट मे सेवा करने के लिए वनवासी बनकर आए थे तो चित्रकूट सेवा की भूमि है और जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय पत्नी अर्चना उपाध्याय सहित सेवा के भाव भक्ति भाव से बजरंग बली की सेना लेकर 22 जनवरी को अविस्मरणीय कार्यक्रम करने जा रहे हैं लेकिन यह सफल कैसे होगा ?

जब वास्तव मे हर राम भक्त हर चित्रकूट वासी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राम भक्त बजरंग बली जैसा प्रयास करेगा क्योंकि अयोध्या तो देह है लेकिन चित्रकूट भगवान श्रीराम की आत्मा है इसलिए संपूर्ण चित्रकूट से देश और विदेश मे सबसे बड़ा संदेश जाना चाहिए ऐसा संयुक्त अनुरोध पूर्ण बयान अर्चना नितिन उपाध्याय की ओर से जारी किया गया है  तो वही कामदगिरि पीठ से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई।

Contact for booking

आगामी 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मांगलिक अवसर पर तपोभूम चित्रकूट में भी बड़े महोत्सव की तैयारी चल रही है। महोत्सव समूचे तीर्थ क्षेत्र में गाजे-बाजे ,जयघोष एवं रामनाम संकीर्तन के साथ मनाया जाएगा।

जानकारी देते हुए कामदगिरि पीठम के अर्चन ने बताया कि ‘जय बजरंग सेना’ के तत्वावधान में 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यात्रा आयोजित होगी जिसमें विभिन्न प्रांतो से आकर बड़ी संख्या में जय बजरंग सेना के महिला एवं पुरुष सेनानी तथा रामभक्त शिरकत करेंगे।

महोत्सव यात्रा श्रीराम धनुष चौक कर्वी से आरंभ होकर बेड़ी पुलिया रामघाट, कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वारा, जानकी कुंड, स्फटिक शिला, अनसूयाधाम होते हुए गोदावरी तक पहुंचेगी।
श्री कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वारा के संत मदनगोपाल दास जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित हो रहे इस महोत्सव में संत विभूतियों समेत गणमान्य व सामान्यजन शामिल होंगे।
महोत्सव के संयोजक अर्चन ने विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया की बड़े ही धूमधाम से महोत्सव रचने के लिए रचना की जा रही है। जन-जन को शामिल करते हुए संगीतमय श्रीराम नाम संकीर्तन जयघोष, देवालयों पर पूजन आराधना, पुष्पवर्षा, शंख-घंटे घड़ियालों  की गूंज, वादन, नृत्य, भव्य आतिशबाजी के साथ राम भक्तों का मुंह मीठा कराते हुए प्रभु श्रीराम दरबार की दिव्य झांकी निकाली जाएगी।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote