SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

लोग कहते हैं
खूबसूरती से
प्यार होता

प्यार अगर
खूबसूरती से होता
तो हर खूबसूरत
दिखने वाली
सूरत से प्यार
हो गया होता

हर खूबसूरत
दिखने वाली
सूरत
जेहन में बस गई होती

मन में
समाकर
प्रेम का वुजूद
बन गई होती

किन्तु
एक मन में
एक ही सूरत
समा सकती है
वो सूरत ही
खूबसूरत होती है

उस खूबसूरत
सूरत से
प्रेम हुआ
करता है
मन और आत्मा का
प्रेम
हृदय के स्पंदन से
महसूस हुआ करता है

तुम्हारा ” सखा “

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes

1 COMMENT