SHARE

@Saurabh Dwivedi

मैंने ये महसूस किया है कि बुराई बहुत ताकतवर है। आज के समय में अच्छाई की अपेक्षा बुराई अधिक सक्रिय है और मुस्तैदी से सक्रिय है। बुरे लोग ताकतवर हैं।

जिनसे देश को खतरा है , गांव को खतरा और समाज को खतरा है। वही समाज अर्थात सम + आज वर्तमान के अच्छे लोग ये समझने को तैयार नहीं कि बुरे लोग , नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग कैसे उनकी जिंदगी को खाए जा रहे हैं ?

आप एक अच्छा काम शुरू करो। सामाजिक बदलाव के लिए अच्छे काम करो फिर फौरन आपको परिणाम मिलेगा कि घटिया सोच के अकेले व्यक्ति ने ऐसा हमला किया जिससे आपके संवेदनशील मन को बड़ा आघात पहुंचेगा , जब इतने से उसे विजय नहीं मिलेगी तब बुरे लोगों का समूह एक साथ एक अच्छे व्यक्ति और अच्छे काम पर घातक हमला करेंगे। चूंकि उनकी दबंग सत्ता नहीं छिननी चाहिए , वह किसी प्रकार की सत्ता हो परंतु वह जिस अंदाज से काबिज हैं उसी अंदाज से काबिज रखना चाहते हैं।

इस तथ्य को इस तरह से समझिए कि दुनिया में आतंकवाद खूब फलफूल रहा है और उसे पोषित करने वाले सबसे अधिक सक्रिय हैं। आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए दुनिया से अपार धन मिल रहा है और इनको वैचारिक समर्थन भी खूब मिल रहा है , हर तरह की आतंकी घटना का समर्थन करने वाले लोग भी इसी समाज में कथित बुद्धिजीवी के शीर्षक से उपलब्ध हैं जो कम से कम इनका बचाव कर लेते हैं।

वहीं एक संवेदनशील नेतृत्व के लिए प्रयास करो , गांव से बदलाव की कोशिश करो तो बुरी आत्माएं प्रेत की तरह परेशान करने लगती हैं। वह घटिया टिप्पणी करती हैं और करवाती हैं। बड़ी बात यह है कि ये दबंग मानसिकता के लोग धनबल से खूब ताकतवर हैं , जब भी कोई अच्छा बदलाव आपको लाना तब लड़ना इन्हीं से पडेगा। स्पष्ट है कि वर्तमान में अच्छाई पीड़ित है , इसलिए अच्छी सोच के लोगों को संगठित होकर तेज प्रयास करने होंगे यदि आप नेतृत्व के क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं।

ऐसे में सोचा जा सकता है कि यदि आपके पास अधिक धन ना हो तो कम से कम किसी भी प्रकार के अच्छे सामाजिक बदलाव के लिए प्रयास ना करें ! जो जैसा समाज और राजनीति मे चल रहा है उसे वैसे ही रसेदार मे चलने दें !
_____________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote