SHARE
भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि चित्रकूट वनवासी श्रीराम की धरती है इसलिए बांदा लोकसभा जीत कर रामलला के चरणों मे सीट समर्पित करना है

चित्रकूट / बांदा लोकसभा : भाजपा ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। संगठन की बैठक कर विजय कैसे प्राप्त करें इसकी योजना बन रही है। योजना बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने युवाओं मे ओजस्वी भाषण से ऊर्जा भर दिया। जिले के युवा महामंत्री डा. आलोक कुमार पाण्डेय ने बैठक का संचालन कर चुनाव की दिशा और दशा प्रकाश डालने का काम किए।

भाजपा प्रत्याशी किस प्रकार जातिवाद के चक्रव्यूह को तोड़कर दर्ज करेंगे जीत इसकी योजना जिलाध्यक्ष हीरो मिश्रा ने बनायी , युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता कर एक बूथ मे टेन यूथ तैयार कर 20 मई को सबसे ज्यादा मत कमल के फूल पर पड़े इसके लिए सबकुछ फिक्स कर दिया गया है।

बैठक मे सांसद प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने युवाओं से विजय मे भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने देश के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारी युवाओं की याद दिलाते हुए हर यूथ मे बूस्टर एनर्जी भरने का काम किया और अपील की कि जिस प्रकार से चित्रकूट के पहाड़ी क्षेत्र मे डिफेंस कॉरीडोर बनने से रोजगार के हजारों द्वार खुलने जा रहे हैं वैसे ही चित्रकूट पर्यटन हब बन रहा है और यहाँ जैसा सुख सुविधा कहीं और नही होगी इसलिए यहाँ की सीट जिताकर मोदी जी के नेतृत्व मे बनने वाली सरकार को मजबूर नही मजबूत सरकार बनाने का लक्ष्य तय करिए और अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद करिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि चित्रकूट वनवासी श्रीराम की धरती है इसलिए बांदा लोकसभा जीत कर रामलला के चरणों मे सीट समर्पित करना है , उन्होंने कहा एक एक वोट श्रीराम की पूजा – प्रार्थना का दिया बाती है जो अंधकार मे प्रकाश फैला देता है। इसलिए चित्रकूट की पहचान धर्म और संस्कृति है तो इस पहचान को बनाए रखने के लिए घर घर से हर एक वोट रामलला को जाएगा।

इस योजना बैठक मे नामांकन के दिन ताकत झोक देने के लिए भी चर्चा हुई है कि आधा चुनाव तो नामांकन दिन ही तय हो जाएगा जब विरोधी जन सैलाब देखकर पस्त हो जाएंगे क्योंकि नामांकन भी रामलला का होगा , चुनाव राम मंदिर व राष्ट्रवाद की धुरी पर टिका है तो समस्त समाज धर्म और देश की रक्षा का बड़ा संदेश देने के लिए सबसे बड़ा संदेश नामांकन के दिन देगा।

इस योजना बैठक के संयोजक प्रमेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि प्रत्याशी के समर्थन मे वोट डालने के लिए हर युवा सोशल मीडिया एकाउंट से अपील करेगा और भाजपा के विकास कार्यों से परिचित भी कराएगा। इस बैठक मे युवा मोर्चा के गौरव करवरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (99% score) - 2 votes