SHARE
जगराम चौराहा श्री विनायक इंटरप्राइजेज

जमीं से आसमां तक का सफर अगर कहा जाए तो चित्रकूट की जमीन से महानगर के आकाश तक प्रिया मसाले ने अपना सफर तय कर लिया है। यूं तो प्रिया मसाले का सफर विदेश तक का भी तय हो चुका है।

बुंदेलखण्ड का एक ऐसा प्रोडक्ट जो स्वाद और गुणवत्ता के मामले मे अपनी पहचान जग जाहिर कर चुका है। इसलिए महानगर जैसे बड़े बाजार मे भी प्रिया मसाले की डिमांड हो रही है। कंपनी के एमडी बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रयागराज के जगराम चौराहा समीप कचहरी मे श्री विनायक इंटरप्राइजेज मे प्रिया मसाले की फ्रेंचाइजी ओपन हुई है। जो प्रयागराज जनपद और महानगर मे प्रिया मसाले को हर घर की हर रसोई तक पहुंचाएंगे। इनके द्वारा प्रयागराज मंडल का डिस्ट्रीब्यूशन कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी हो लेकिन मसाले की जो गुणवत्ता होती है उस पर प्रिया मसाले ने ही महारत हासिल की है। मसाले का मतलब ही है कि भोजन करने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो और यही कोशिश प्रिया मसाले की है जैसे हल्दी मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का गुण होता है तो वह हल्दी मे तभी मिलेगा जब ग्राहक को हल्दी मतलब हल्दी दी जाएगी।

भारतीय मसाले विश्व की सबसे पहली और सबसे बड़ी पहचान है। प्रिया मसाले का यही प्रयास है कि भारत की प्राचीन गुणवत्ता की उसी पहचान को विश्व पहचाने और देश – विदेश मे भारत के मसाले के रूप मे प्रिया मसाले की यही पहचान होगी जो आज लगातार बनती जा रही है।

वह अपने ग्राहक परिवार को हर सफलता के लिए धन्यवाद कहते हैं। वह कहते हैं कि ग्राहक परिवार की शक्ति से प्रिया मसाले की गुणवत्ता की शक्ति बरकरार रहेगी। हम सभी एक परिवार की तरह व्यापार और स्वस्थ खुशहाल जीवन के सहभागी और साक्षी होंगे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote