By :- Saurabh Dwivedi
मऊ – मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार जोर पकड़ चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पांडेय समर्थकों के साथ प्रत्येक गांव और घर – घर पहुंचकर विजय दिलाने के लिए निवेदन कर रही हैं। उन्होंने चुनाव को स्थानीय स्तर पर मोड़ देने की भरसक कोशिश भी शुरू कर दी है। साफ कहना है कि विधानसभा का चुनाव स्थानीय चुनाव है और माफिया , पूंजीपति को चुनने से अधिक श्रेयस्कर होगा कि अपनी बहू और बेटी को जिताकर सेवक चुन लें। एक विधायक के जितने भी कर्तव्य होते हैं सभी समर्पण से निभाए जाएंगे।
वे चुनाव को लेकर जागरूक हैं और जनता को भी न्यू पालिटिक्स के लिए जागरूक करती नजर आती हैं। चूंकि कांग्रेस प्रत्याशी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके पति बरातीलाल पाण्डेय विभिन्न मंचो से जनहित का संघर्ष करते रहे हैं। साथ ही छात्र जीवन से जुड़े युवाओं के साथ का लाभ लेकर चुनाव को रोमांचक बनाने की पूरी ताकत लगा देने की कोशिश भी जारी है।
स्वयं प्रत्याशी ने कहा कि जहाँ भी जाती हूँ। वहाँ जनता मुस्कुरा कर अभिवादन करती है। सहृदयता से मत प्रदान करने की स्पष्ट अनुगूँज सुनाई देती है। हर कोई मिलकर खुशी जताता है। मतदाता का एक बड़ा वर्ग मत करने को तैयार नजर आ रहा है। सभी यह बात समझ रहे हैं कि जनसेवक सरल व मृदुभाषी होना चाहिए। इस ध्येय के साथ जनता मन बनाने लगी है। उनकी सद्भावना मेरे साथ नजर आती है।
इधर कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक कार्यकर्ता भी अपनी ताकत झोक रहे हैं। चुनाव की तिथि घोषित होने में समय शेष है परंतु प्रत्याशी की घोषणा होने से जनसंपर्क करना आसान हो रहा है। यह भी तय है कि जनता से प्रथम मिलन का बड़ा असर पड़ता दिख रहा है।