SHARE

नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा होने के पश्चात राजनीतिक व्यक्तित्व उभरकर सामने आ रहे हैं , चित्रकूट की राजापुर नगर पंचायत से डा. रजनीश पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता कर चुनावी शुरूआत कुछ इस तरीके से की।

उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की बात होती है लेकिन मेरी आत्मा कहती है कि हमारा विश्व गुरु बहुत पहले मिल चुके हैं और मेरा सौभाग्य है कि पूज्य संत तुलसीदास महराज की जन्मभूमि मेरी भी कर्मभूमि – जन्मभूमि है और श्रीरामचरितमानस को रच कर जिन्होंने पूरे विश्व को राम जीवन दर्शन को सरलता से सिखाने का काम किया वह विश्व गुरु कहे जा सकते हैं।

पड़ोस के गांव पराकों का निवासी हूँ जो अब राजापुर नगर पंचायत का हिस्सा बन चुका है। ग्रामीण क्षेत्र मे खटवारा और चिल्ली राकस से भी मुझे हमेशा लगाव रहा है। यहाँ के बहुत से लोग मेरे लंगोटिया यार हैं और हमारे देश मे मित्रता कृष्ण सुदामा की हो या मोहल्ले के मासूम बच्चों की निभाते इस तरह हैं कि तन मन और आत्मा से मित्र के प्रति समर्पित रहते हैं।

ऐसे ही राजापुर के मित्रों ने कहा कि नगर पंचायत का चुनाव आपको लड़ना चाहिए इसलिए सभी परिचितों से विचार विमर्श कर चुनावी मैदान मे उतरने का निर्णय लिया है।

वह आगे कहते हैं कि मेरा कोई दल नही है अगर कोई दल हो सकता है तो राजापुर नगर पंचायत का एक ही दल है वो ” तुलसी दल ” और मैं तुलसी दल का उम्मीदवार हूँ। राजनीतिक रूप से निर्दलीय उम्मीदवार हूँ लेकिन राजापुर नगर पंचायत की जनता का एक दल ” तुलसी दल ” है तो उस दल का प्रत्याशी रहूंगा।

डा. रजनीश कहते हैं कि मुझे अहसास कि राजापुर के आम जनमानस के मन मे संत तुलसीदास के लिए अगाध आस्था है और पूजनीय संत की नगरी का नेतृत्व कोई सात्विक विचार का व्यक्ति ही करे , ऐसा इस बार यहाँ की जनता सोच रही है।

डा. रजनीश कहते हैं कि राजापुर मे सिर्फ धूल नही उड़ रही है बल्कि एक बात धूल के अलावा उड़ रही है कि अब कोई माफिया नही चलेगा बल्कि संत परंपरा के राजापुर नगर पंचायत का नेतृत्व सात्विक विचारधारा का व्यक्ति करेगा।

इसलिए पराकों की जनता और बुजुर्गों ने गाँव के लाल पर विश्वास जताया और राजापुर की जनता ने विचार विमर्श कर जो जिम्मेदारी देने का मन बना रही है उसके लिए मैं सात्विक विचारधारा का व्यक्ति हूँ और संत परंपरा को अमर रखते हुए पूजनीय संत तुलसीदास महराज के विचारों पर काम करूंगा।

अंत मे वह कहते हैं कि राजापुर नगर पंचायत का चुनाव बड़ा राजनीतिक परिवर्तन करेगा और राजनीति मे सात्विक विचारधारा की विजय होने पर भविष्य मे अच्छे लोग सेवा करने के लिए राजनीति मे आएंगे।  

image_printPrint
3.50 avg. rating (79% score) - 2 votes