SHARE

कोतवाली पहाड़ी / चित्रकूट : शराब अंग्रेजी हो या देशी या आप हों बियर के शौकीन तो शौक आपका सार्वजनिक जगह का नही है बल्कि ये शौक पर्दे के अंदर का है या फिर शराब ठेके की कैंटीन मे बैठकर पी सकते हैं लेकिन सार्वजनिक जगह पर शराब पीना कानूनन अपराध है , जिसे लेकर थाना कोतवाली पहाड़ी प्रभारी रीता सिंह ने खास अभियान छेड़ा है।

पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार की विशेष पहल मे शामिल शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों को चेतावनी देना और ना मानने पर धर पकड़कर कानूनी कार्रवाई करना।

असल मे सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों से सामान्य जन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी कभी कुछ पियक्कड़ तो आपा खो देते हैं। इसलिए सार्वजनिक जगह पर शराब पीना गैरकानूनी है व प्रतिबंधित है।

अक्सर शराब के ठेकों के आसपास भीड लगी रहती है जो गैर-कानूनी है। इसलिए गैर-कानूनी कृत्य पर रोक लगाने के लिए और सामान्य जन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देश मे थाना कोतवाली पहाड़ी प्रभारी रीता सिंह नियमतः डे बाई डे औचक नगर भ्रमण करते हुए शराबियों को हिदायत देती हैं और साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

कानून के जानकारों का कहना है कि शराबियों को समझना चाहिए कि जितने की शराब नही उतने का जुर्माना लग जाएगा और बेइज्जती ऊपर से होगी इसलिए पीजिए लेकिन इज्ज़त से पीजिए और पीने के बाद भी इज्ज़त दीजिए किसि को दिक्कत मत दीजिए , इतनी समझ हर पियक्कड़ मे जरूरी है।

तो वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एल्कोहल हेल्थ के लिए हानिकारक है इसलिए इसे लेने से बचें और मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि नशा का मनोविज्ञान समझने की जरूरत है और सरकार को मनोवैज्ञानिक पहल करनी चाहिए कि प्रत्येक नागरिक की मानसिक समस्याओं पर गहन परीक्षण किया जाए और जो जिस प्रकार का नशा कर रहा है उसके लिए वैसे ही मनोवैज्ञानिक इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए तभी यह समाज , राज्य और राष्ट्र नशा मुक्त हो सकता है।

कुल मिलाकर कस्बा पहाड़ी की सामान्य जनता थाना प्रभारी रीता सिंह के इस कार्य की विशेष प्रशंसा कर रही है जो उन्होंने सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों पर नियंत्रण कसा है उन्हें उम्मीद है कि सड़क किनारे व दुकान और घर के आसपास शराबी अब शराब पीने से डरेंगे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote