SHARE
भव्य भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

चित्रकूट। धार्मिक नगरी चित्रकूट की देवांगना घाटी में स्थित श्री बजरंग आश्रम में उस समय आध्यात्मिक ऊर्जा का विस्फोट देखने को मिला जब पूज्य संत गणेश दास जी महाराज को आश्रम के महंत पद पर विधिवत ताजपोशी के साथ प्रतिष्ठित किया गया।

इस पावन अवसर पर क्षेत्र के साधु-संतों, श्रद्धालुओं और भक्तों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। भक्ति भाव से सराबोर इस आयोजन में भक्तों ने पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे के प्रसाद का लाभ भी लिया।

धनीराम दास जी की सतत सेवा का प्रतिफल

इस सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार और बजरंग आश्रम के व्यवस्थापक, हनुमान जी के अनन्य भक्त आदरणीय धनीराम दास जी को इस आयोजन की सफलता का श्रेय जाता है। वर्षों से आश्रम में निःस्वार्थ सेवा भाव से जुड़े धनीराम दास जी ने इस आयोजन को भक्तिमय, गरिमामय और अनुशासित रूप दिया। उनके समर्पण की सर्वत्र सराहना हो रही है।

चित्रकूट: तपस्वियों की तपोभूमि

गौरतलब है कि चित्रकूट क्षेत्र भारतीय अध्यात्म और सनातन संस्कृति की प्राचीन विरासत का जीवंत प्रमाण है। यह वही भूमि है जहाँ भगवान राम ने वनवास का महत्वपूर्ण काल बिताया, और जहाँ आज भी तपस्वी संतों की परंपरा जीवित है। आश्रम पद्धति और गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वाह यहाँ अनवरत जारी है।

भविष्य में आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा श्री बजरंग आश्रम

गणेश दास जी महाराज के नेतृत्व में अब श्री बजरंग आश्रम न केवल आध्यात्मिक साधना का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक जागरूकता, सेवा कार्यों और सांस्कृतिक नवचेतना का भी मार्गदर्शक बनेगा — ऐसी श्रद्धालुओं में आशा और विश्वास है।

जय श्रीराम। जय कामतानाथ। जय बजरंगबली।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote