साधारण मुलाकात जीवन मे होने वाले असाधारण बदलाव का संकेत देती हैं जैसे मैं 2013 – 14 मे जिस शख्स से मिला था और अब 2024 तक उनमे व्यापक बदलाव आया है और जीवन मे बदलाव सबसे महत्वपूर्ण होता है।
मैंने महसूस किया कि लीडर और बिजनेसमैन रिश्ते मे बड़े भाई लगने वाले डी के पाण्डेय जी जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाते हुए चल रहे हैं जो जीवन को ऊंचाई मे और लक्ष्य की ओर ले जाता है।
मैने कहा भी आप मे बहुत अच्छा बदलाव आया है। जो जरूरी था एक जीवन के लिए और लीडरशिप क्वालिटी के लिए भी।
बहुत बड़ी बात है कि आप से जब से रिश्ता है तब से आज तक व्यक्तिगत अहम को लेकर कभी हमारे बीच तू तू मैं मैं नही हुई। इसलिए आप एक अच्छे शानदार व्यक्तित्व के धनी कह जा सकते हैं।
22 जनवरी को इंदौर मे जिस नवनिर्मित मंदिर मे प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा होने जा रहा है यह आपके संकल्पवान होने का जीवंत उदाहरण है कि पिछले वर्ष इसी दिन नींव पूजन हुआ और एक साल मे शुभ चिंतकों के सहयोग से मंदिर निर्माण पूर्ण हुआ।
मंदिर और देवताओं से मनुष्यों को सकारात्मक ऊर्जा मानसिक तरंग द्वारा मिलती है जिससे अनगिनत लोग अंधकार मे भी प्रकाश महसूस कर अकाल मृत्यु पर विजय प्राप्त कर अंतिम समय तक जीवन जीते हैं इसलिए मनुष्य का जन्म धर्म का कार्य करने के लिए हुआ और एक धार्मिक कार्य संपन्न करने के लिए आपको सुन्दरकाण्ड भेट कर हनुमान जी महाराज का शुभ आशीर्वाद चित्रकूट की धरा से प्राप्त हुआ है।
प्रभु के कार्य हनुमान जी के द्वारा होते हैं और इसलिए सुन्दरकाण्ड भेटकर यही महसूस हुआ कि अवसर इस समय ही आया।
Writer Journalist saurabh dwivedi