कहते हैं खुशी का कारण हमे खुद जानना होता है और काम वही करना चाहिए जिसे हमारा हृदय कहे , जिसे करके हमे खुशी मिले। जिंदगी और व्यापार की सफलता कारण और कार्य पर निर्भर है।
जनपद चित्रकूट के एक आफिस मे प्रिया मसाले के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी पहुंचे तो अचानक से मुस्कुराए तो वहां बैठे साहब ने पूछा कि क्या हुआ ?
जवाब में उन्होंने कहा कि प्रिया मसाले के कलेंडर के ऊपर भारत के झंडे लगे हैं यह मुझे गौरव का अनुभव करा गया। भारत और प्रिया मसाले का रिश्ता स्वाभिमान का है यह देश हमे सबकुछ देता है और ध्वज से हमारी फीलिंग्स बचपन से जुड़ी हैं।
और तिरंगे के ऊपर परमात्मा श्रीकृष्ण की छवि लगी हुई है तो यह तस्वीर देखकर ही मैं खुश हो रहा था और खुश होने के लिए यही छोटे छोटे कारण होते हैं।
मसाले का मेरा सफर ऐसे ही स्नेह और विश्वास की ऊर्जा से आज तक चल रहा है और आगे भी हर घर का विश्वास इस सफर की रफ्तार को तेज करेगा। इसलिए मेरे मन मे कलेंडर और कलेंडर के ऊपर तिरंगा और तिरंगे ऊपर श्रीकृष्ण की तस्वीर देखकर उमंग भरी उथल-पुथल शुरु हो गई थी।
वास्तव में हमारी सफलता की तस्वीर हमारी मंजिल की तस्वीर हमारे सामने दिख जाए तो हर इंसान ऐसा ही फील करेगा जैसे हम सब एक दूसरे से फीलिंग्स की वजह से लगाव महसूस करते हैं। आपको एक धन्यवाद बनता है कि जो भी इस आफिस मे आएगा एक बार यह तस्वीर जरूर देखेगा।