SHARE

[email protected]

जिंदगी में सफलता की कहानी सफलता की द्योतक होती हैं। चित्रकूट के कपड़ा व्यापारी दीपक अग्रवाल की सफलता की कहानी भी प्रेरित करने वाली है। उन्होंने हाल ही में मान्या कलेक्शन नाम से शो रूम बनाया। जिसका उद्घाटन पत्रकार व व्यवसायी विवेक अग्रवाल ने किया।

दीपक अग्रवाल ने अंजली गारमेंट्स नाम से पहली शाॅप कर्वी नगर के धुस मैदान में शुरू की थी। एक छोटी सी दुकान से व्यवसायिक जगत में संघर्ष करते हुए आगे बढ़े , फिर लेडीज गारमेंट्स की नई दुकान शुरू की। इस प्रकार से सफलता की बुलंदियों को पार करते रहे।

हाल फिलहाल नोटबंदी और जीएसटी की मार से व्यापारियों में रोष उत्पन्न हुआ था। मानना था कि व्यापार करना कठिन हो रहा है। नोटबंदी से लोगों की कमर टूट गई। तत्पश्चात जीएसटी लागू होने से व्यापारियों ने कहा बड़ी दिक्कते आ रही हैं।

इस विपरीत परिस्थिति में भी मान्या कलेक्शन का शो रूम ओपन करना ऐतिहासिक सफलता ही कही जाएगी। इस ओर इशारा भी है कि दिक्कते कितनी भी हों व्यापारी व्यापार करने का रास्ता निकाल ही लेता है , तो बिजनेसमैन दीपक अग्रवाल ने भी जिजीविषा के दम पर नया प्रतिष्ठान डाल कर समस्याओं को धता बता दिया है।

कहना है कि चित्रकूट शहर में युवाओं के पसंद के कपड़े मिलने की सबसे पसंदीदा जगह यही होगी। उन्हें युवाओं की पसंद का एहसास है और शो रूम में बहुतायत वही कपड़े होगें जो फैशन की ट्रेंड का हिस्सा होगें तो वहीं प्रोफेशनल वैरायटी का भी ध्यान रखा जाएगा।

युवा समस्याओं को चुनौती मान ले और छोटी से शुरूआत करे तो वह एक दिन बड़ा प्रयास बन जाता है। इसलिये सफल व्यक्तित्व से सफल होने के गुण सीखे जा सकते हैं और ऐसी सफल कहानियां प्रेरणा बन जाती हैं।

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes