SHARE

उत्तर प्रदेश मे शिक्षक एमएलसी के चुनाव हो रहे हैं। जनसंपर्क समाप्त हुआ है और तीस जनवरी को मतदान होना है। जिसमे भाजपाइयों ने शिक्षकों से संपर्क कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए जोर लगा दिया है। हमसे बातचीत मे भाजपा के जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता ने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी विजयी होगा तो वह शिक्षकों के हित मे सरकार तक बात पहुंचा कर काम करेगा। इसलिए शिक्षक समाज शिक्षित होने के कारण उनको ही मतदान करेगा ऐसा विश्वास है और हम अपील भी करते हैं।

Donate pls.

वह कहते हैं कि सभी सम्मानित प्रबंधक बंधु , सभी सम्मानित प्रधानाचार्य बंधु , सभी सम्मानित शिक्षक बंधु से अपील करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी झांसी प्रयागराज शिक्षक एमएलसी पद हेतु डॉक्टर बाबूलाल तिवारी जी के नाम के सामने एक खड़ी लाइन बनाकर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

वह कहते हैं कि डा. बाबूलाल तिवारी जी स्वयं शिक्षक थे और बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलेज झांसी के प्राचार्य रहे व दो बार स्नातक एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पास काम करने का अनुभव है जो शिक्षक समाज के काम आ सकेगा।

इसलिए प्रार्थना करता हूं कि आगामी 30 जनवरी को प्रथम वरीयता का मत देकर डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को विजयी बनाएं।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote