SHARE
वेदनिधि फाउंडेशन बुंदेलखंड के महोबा एवं हमीरपुर जिले में पांच ट्रेड में कौशल विकास कार्यक्रम चला रहा है , जिनमे प्रत्येक तीन माह में अलग अलग ट्रेड में 150 से अधिक महिलाएं लगातार प्रशिक्षण लेकर स्वयं के रोजगार स्थापित कर रही हैं।

प्रशिक्षण में सफल महिलाओं को पुरुस्कार वितरण

महोबा :  नगर महोबा में रविवार दिनांक 25 फरवरी को वेदनिधि फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे त्रैमासिक महिला कौशल विकास कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण किए गए।

छात्राओं को संबोधित करते हुए राजकीय उच्चतर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमचंद अनुरागी ने कौशल विकास कार्यक्रम को रोजगार पाने का सफल माध्यम बताया .

सहयोग की शक्ति से जन मन की खबर

वेदनिधि फाउंडेशन के प्रशांत गुप्ता ने सभी महिलाओं को रोजगार देने वाले कौशल सीखने पर विशेष जोर दिया। वेदनिधि फाउंडेशन बुंदेलखंड के महोबा एवं हमीरपुर जिले में पांच ट्रेड में कौशल विकास कार्यक्रम चला रहा है , जिनमे प्रत्येक तीन माह में अलग अलग ट्रेड में 150 से अधिक महिलाएं लगातार प्रशिक्षण लेकर स्वयं के रोजगार स्थापित कर रही हैं।

संस्था के सचिव रामचंद्र पाठक ने बताया कि फाउंडेशन  ए -आई, कंप्यूटर अकाउंटिंग के कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में वेदनिधि फाउंडेशन की अध्यक्ष जागृति गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शकुंतला गुप्ता, सुमन गुप्ता, विद्युत सुरक्षा की सहायक निदेशक श्रीमती बिन्दू देवी ,

पेट्रोलियम संगठन के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता , स्वामी महानंद, पूर्व शिक्षक कालका प्रसाद गुप्ता “जलज” , महेंद्र चपरा , दयाशंकर गुप्ता , पूर्व शिक्षक राम प्रकाश , एस के  अग्रवाल, कामता प्रसाद गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, आशीष शिवहरे, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे, धीरज गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित अन्य 60 से अधिक छात्राएं उपस्थिति रहे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (99% score) - 3 votes