![](https://satyamevjayte.org/wp-content/uploads/2023/10/wp-16961347347047845024202155311139.jpg)
चित्रकूट : बुन्देलखण्ड दंगल के लिए खूब जाना जाता है। यहां के युवा कुश्ती करने को हमेशा आतुर रहे हैं। कुश्ती लड़ना एक कला है इसलिए कम उम्र कम भार वजन का युवा पहलवान अपने से ज्यादा उम्र और ज्यादा भार वाले पहलवान को पटकता हुआ नजर आया।
मौका था गड़चपा मे हो रहे दंगल का जहां जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव और जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी व मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश द्विवेदी ऊर्फ लल्ली भैया पहुंचे थे।
![](https://satyamevjayte.org/wp-content/uploads/2023/09/wp-1694071615412.jpg)
दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान श्री बघेल द्वारा किया गया। इसके महत्व को समझना भविष्य के लिए जरूरी है कि जो लोग नौकरी व व्यवसाय आदि नही कर सकते तो खेलकूद मे लोग नाम कमाएं धन कमाएं एक ऐसा माहौल चित्रकूट जनपद मे बनना चाहिए।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने पहलवानों से बोले कि सभी पहलवान कुश्ती हमेशा हर जगह जाकर लड़ते रहें और जहां हमारी आवश्यकता हो वहां जरूर बताएं , हमारे विधायक और जिलाध्यक्ष भी आपके लिए सहयोग की भावना से काम करेंगे।
उस युवा पहलवान की प्रशंसा करते हुए बोले कि कुश्ती एक कला है यह साबित किया है महुआ गांव के इस युवा पहलवान ने कि अपने से दुगने पहलवान को रोचक लड़ाई मे चित्त कर दिया है। हमारे युवाओं मे बहुत सी संभावनाएं हैं इसलिए ऐसे छोटे छोटे आयोजन बड़े प्रोत्साहन का काम करते हैं जिसके लिए मेरी सहयोगी जिला पंचायत सदस्य अनीता सिंह बघेल , समाजसेवी मिंटू भैया और प्रधान अर्जुन सिंह बघेल और सांसद पुत्र सुनील पटेल सहित आप सभी ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं।