SHARE

चित्रकूट : दिसंबर अंतिम सप्ताह की ओर पहुंच रहा है। वैसे ही ठंड भी धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर रही है। दिन मे धूप मे कुछ कम तो रात को ठंड बहुत ज्यादा पड़ने लगती है और भोर मे भी ठंड अपना असर दिखा रही है लेकिन अलाव जलता हुआ नही दिख रहा है !

नगर के विशेष मुद्दों को लेकर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अंकित पहारिया , राहुल गुप्ता साथियों सहित नगरपालिका परिषद को जनहित के मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्वच्छता के मुद्दे को याद दिलाते हुए बताया कि शहर मे जितने भी यूरिनल बने हुए हैं सब मे गंदगी का भंडार है। अतः स्पष्ट है कि स्वच्छता ना होने से यूरिनल बीमारी का कारण बन रहे हैं लोग अनजाने मे बीमार हो रहे हैं क्योंकि वहां कि गंदगी से बीमारी जनित करने वाले कीटाणु आसानी से आदमी को अपना शिकार बना रहे हैं।

तो वहीं ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। सूर्य आंख मिचौली खेल रहे हैं। कभी ज्यादा धूप तो अचानक से बदली छा रही है जिससे लोग ठंड का धोखे मे शिकार हो रहे हैं। नगर के लोगों की तबियत खराब हो रही है। अस्पताल मे मेहनत की कमाई जा रही है जबकि अलाव जलाने से लोग ठंड से बचेंगे।

अंकित पहारिया ने कहा कि जनहित के इन्ही मुद्दों को लेकर युवा उद्योग व्यापार मंडल ने नगरपालिका अध्यक्ष और प्रशासन को याद दिलाया कि जनहित के इन कार्यों मे विलंब ना हो जैसे यूरिनल मे स्वच्छता का ध्यान देना और शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन आदि मुख्य चौराहों पर अलाव जलवाएं जिससे रिक्शा चालक व मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर अध्यक्ष राहुल गुप्ता , प्रदीप गुप्ता , रोहित कश्यप और धर्मचंद आदि मौजूद रहे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote